More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़CG में मौसम का यू-टर्न: अचानक लौटी ठंड, सर्दी से बचने के...

    CG में मौसम का यू-टर्न: अचानक लौटी ठंड, सर्दी से बचने के लिए तुरंत जानें अपने जिले का हाल”

    CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में नवंबर के आखिरी सप्ताह में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के भीतर रात का तापमान 1°C से 3°C तक गिरने की संभावना जताई है, जिससे सर्दी और अधिक बढ़ेगी.

    वहीं छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने वाला है, जबकि प्रदेश के कई हिस्सों जैसे अंबिकापुर, सरगुजा, कोरिया और जशपुर में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. वहीं दिन में हल्की धूप रहेगी, लेकिन रातें और सुबहें ठिठुरन भरी होंगी. राजधानी रायपुर में भी तापमान गिरने लगा है और ठंड का असर अब महसूस होने लगा है.

    अगले 48 घंटों में गिरेगा पारा

    मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान तेजी से गिरने वाला है. रात और सुबह के समय ठंड और ज्यादा महसूस होगी, जबकि दिन का तापमान लगभग सामान्य रहेगा. विभाग ने बताया कि तापमान में गिरावट के बाद अगले कुछ दिनों तक मौसम स्थिर रहने की संभावना है.

    इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

    सरगुजा, कोरिया, जशपुर और अंबिकापुर क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक शीत लहर चल सकती है. इन इलाकों में तेज ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान अन्य जिलों की तुलना में काफी कम दर्ज किया जा सकता है.

    अंबिकापुर सबसे ठंडा

    बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में दुर्ग में सर्वाधिक अधिकतम तापमान: 31.4°C दर्ज किया गया और अंबिकापुर में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान: 7.5°C रिकॉर्ड किया गया. वर्षा का आंकड़ा: निरंक (0 सेमी).

    कैसा रहेगा रायपुर का मौसम

    राजधानी रायपुर में भी ठंड का असर महसूस होने लगा है. अधिकतम तापमान: लगभग 28°C और
    न्यूनतम तापमान: लगभग 16°C रहने का अनुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल आसमान साफ रहेगा और रात का तापमान धीरे-धीरे नीचे आएगा.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here