More
    Homeदुनियाकौन सी सिगरेट पीती हैं इटली की PM मेलोनी, राष्ट्रपति एर्दोआन के...

    कौन सी सिगरेट पीती हैं इटली की PM मेलोनी, राष्ट्रपति एर्दोआन के जिक्र से उठा सवाल

    डेस्क: इटली (Italy) की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (PM Georgia Meloni) के सिगरेट पीने (Smoking Cigarettes) की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. दरअसल, मिस्र के शर्म अल शेख में गाजा डील के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन (President Erdoğan) ने मेलोनी को स्मोकिंग छोड़ने की सलाह दी, जिस पर मेलोनी का कहना था कि ऐसा करने पर वो लोगों की मदद नहीं कर पाएंगी. यूरोपीय आउटलेट पॉलिटिको (European outlet Politico) ने इसको लेकर एक रिपोर्ट की है.

    रिपोर्ट के मुताबिक मंच पर जब एर्दोआन मेलोनी से मिले, तो उन्होंने पहले उनकी खूबसूरती की तारीफ की. एर्दोआन ने इसके बाद उन्हें कहा कि आप स्मोकिंग छोड़ दीजिए, जिसे मेलोनी ने सिरे से खारिज कर दिया. बातचीत के दौरान एर्दोआन ने इसे खत्म करने का प्रण भी लिया. कहा जा रहा है कि एर्दोआन धूम्रपान मुक्त विश्व बनाने के मकसद से आजकल नेताओं से शराब और सिगरेट छोड़ने की अपील कर रहे हैं.

    2022 में चुनाव के दौरान जॉर्जिया मेलोनी ने अपने वेबसाइट पर एक आत्मकथा का प्रकाशन करवाया. उसमें उन्होंने अपने बारे में डिटेल में बताया. इसी रिपोर्ट में मेलोनी ने कहा है कि वे कभी-कभी अल्ट्रा-स्लिम सिगरेट का सेवन करती हैं. मेलोनी ने संख्या और सिगरेट के ब्रांड के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. प्रधानमंत्री बनने के बाद मेलोनी ने एक शराब मेले के दौरान बड़ा खुलासा किया. मेलोनी ने कहा कि मुझे अल्कोहल पसंद है, लेकिन मेरी कोशिश रहती है कि इसे कम ही लिया जाए. उन्होंने शराब कैसे पिएं, इसे इस मेला में डिटेल में बताया था. मेलोनी के मुताबिक खाली पेट कभी शराब नहीं पीनी चाहिए.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here