More
    Homeराज्यगुजरातअहमदाबाद रथ यात्रा में क्यों भागने लगे हाथी जानें क्या हुआ था

    अहमदाबाद रथ यात्रा में क्यों भागने लगे हाथी जानें क्या हुआ था

    अहमदाबाद। अहमदाबाद जगन्नाथ यात्रा में डीजे की तेज आवाज से हाथी बेकाबू हो गए, जिससे अफरातफरी मच गई.अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान खड़िया गोलावद के पास लोगों की भीड़ देखकर हाथी बेकाबू हो गया, जिससे अफरातफरी मच गई।अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान जुलूस में शामिल एक हाथी बेकाबू हो गया और उसने अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसे तुरंत काबू में कर लिया गया और वहां से ले जाया गया। अहमदाबाद पुलिस ने बताया कि अग्निशमन विभाग, डॉक्टर और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। दरअसल अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शुक्रवार सुबह 10 बजे एक हाथी बेकाबू हो गया और 100 मीटर तक भागा। इसके बाद रथ यात्रा में भगदड़ सी मच गई। लोग इधर-उधर भागते दिखे। बेकाबू हाथी17 हाथियों के ग्रुप में सबसे आगे चल रहा था। हाथी को वन विभाग के अमले ने काबू किया। जानकारी के मुताबिक, हाथी डीजे और सीटी की आवाज से उत्तेजित होकर बेकाबू हुआ था। फिलहाल रथ यात्रा से 3 हाथियों को हटा दिया गया है, इसमें दो मादा हाथी और एक नर हाथी शामिल है। अब 17 में से 14 हाथी रथ यात्रा में शामिल होंगे। इस भगदड़ में तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. उनमें से एक मीडियाकर्मी है. हालांकि गनीमत रही कि किसी को भी ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. ये लोग हाथी के नजदीक ही खड़े थे और भगदड़ में गिर गए थे. अच्छी खबर यह रही कि जबतक हाथी उन लोगों तक पहुंचते, तब तक लोगों ने उन्हें बचा लिया.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here