More
    Homeराज्यगुजरात20 रुपये में 6 की जगह 4 गोलगप्पे मिलने पर महिला का...

    20 रुपये में 6 की जगह 4 गोलगप्पे मिलने पर महिला का दर्द छलका, बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोई – वीडियो वायरल

    अहमदाबाद/वडोदरा: गुजरात के वडोदरा की पहचान खाने-पीने के शौकीन लोगों के तौर पर है, सेव उसल वडोदरा की चर्चित डिश है लेकिन वडोदरा में पानीपुरी को लेकर एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। वडोदरा के सुरसागर तलाब के बाद पास एक महिला कम पानीपुरी दिए जाने पर सड़क पर बैठ गई। महिला के बीच सड़क पर बैठने से वहां पर भीड़ जुटने लगी। जब लोगों ने महिला से बीच सड़क पर बैठने का कारण पूछा तो वह फफक कर राेने लगी। महिला ने बताया कि वह पानीपुरी खाने के लिए आई थी। पानीपुरी वाले ने 20 रुपये में 6 पूरी की जगह इस महिला को सिर्फ 4 पूरी ही खिलाई।

    महिला ने सड़क पर बैठ गई
    पानीपुरी खाने की शौकीन महिला दुकानदार के कम पूरी देने से नाराज हो गई और छोटे बच्चे की तरह दो और पूरी खाने की जिद्द में सड़क पर धरना देने बैठ गई। सड़क पर चल रहे बवाल के चलते जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला रोते रोते पुलिस से मांग करने लगी कि सब को 20 रुपए में 6 पूरी खिलाता है मुझे दो पूरी कम खिलाई या तो दो और पूरी खिलाओ या सड़क पर खड़ी यह पानीपुरी की लारी हटाइए। घंटों तक चल रहे इस ड्रामे में पुलिस कड़ी मेहनत के बाद इस महिला को अपने साथ ले जाने में सफल हुई जिसके बाद सड़क पर लगा जाम तक हटा।

    मेरे साथ करता है दादागिरी
    महिला ने DIAL 112 की टीम के साथ जाने से पहले कहा कि लारी वाला गलत व्यव्हार करता है। वह कम पानीपुरी देता है और फिर दादागिरी करता है। महिला ने कहा कि इस लारी वाले की दुकान बंद होनी चाहिए। पुलिस इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह घटना रावपुरा थाने के अंतर्गत हुई। वीएमसी के आराेग्य विभाग का कहना है कि पानीपुरी वाले की मनमानी पर हम कार्रवाई नहीं सकते हैं। हमारा काम फूड सेफ्टी और उसकी गुणवत्ता जांचने का है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here