More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशबेकाबू सांड़ों की कुश्ती से मचा हड़कंप, घर का गेट तोड़ा, महिलाएं...

    बेकाबू सांड़ों की कुश्ती से मचा हड़कंप, घर का गेट तोड़ा, महिलाएं आईं चपेट में

    शाजापुर: चित्रांश नगर कॉलोनी में आवारा सांडों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। आपस में भिड़ते हुए दो सांड गली क्रमांक 2 में एक घर के अंदर घुस गए। इस दौरान एक चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और घर में मौजूद तीन महिलाओं ने भागकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है, जिसमें दोनों सांड आपस में लड़ते हुए घर में घुसते नजर आ रहे हैं।

    आवारा जानवरों से परेशान हैं रहवासी

    रहवासियों का कहना है कि कॉलोनी और आसपास के इलाकों में आवारा सांडों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे आए दिन खतरे की स्थिति बन रही है। साप्ताहिक रविवार के सब्जी बाजार सहित पूरे शहर में इन आवारा मवेशियों का आतंक बना हुआ है। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन नगर पालिका द्वारा इन मवेशियों को कांजी हाउस में बंद करने या शहर से बाहर हटाने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। रहवासियों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
      
    कांजी हाउस का उपयोग सालों से बंद

    सीएमओ शुजालपुर रामबाबू शर्मा ने बताया शुजालपुर में पहले आवारा मवेशियों को कांजी हाउस में निरुद्ध कर मवेशी पालकों पर जुर्माना किया जाता था। अब चारा आदि व्यवस्था नहीं होने से ऐसे मवेशियों को निरुद्ध नहीं करते। वैकल्पिक व्यवस्था कर आसपास की गौशाला में भेजने के निर्देश दिए हैं। शुजालपुर में निकाय क्षेत्र में स्थाई गौशाला के लिए भूमि आरक्षित हुई है, जल्द यहां गौशाला निर्माण होने के बाद इस समस्या का स्थाई समाधान होगा।

    बाजार में एंट्री रोकने के लिए विशेष दल

    साप्ताहिक बाजार में भी मवेशियों का प्रवेश रोकने दल गठित किया गया है। जिलेभर में बड़ी संख्या में बेसहारा मवेशी हैं। यह मार्गों और सार्वजनिक स्थानों पर बैठे रहते हैं। कई बार यह हादसे के शिकार हो जाते हैं तो कई बार इनके कारण लोग भी हादसे का शिकार हो चुके हैं। लगातार ऐसी दुर्घटना सामने आ रही हैं। जिनमें वाहनों की टक्कर से मवेशियों की मौत हो रही है। वहीं कई हद से ऐसे भी सामने आ गए हैं, जिनमें मवेशियों के कारण कई व्यक्ति घायल हुए, कुछ की तो मौत भी हो चुकी है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here