More
    Homeमनोरंजनयुजवेंद्र चहल का क्रिप्टिक मैसेज वायरल, धनश्री के इंटरव्यू के बाद उठे...

    युजवेंद्र चहल का क्रिप्टिक मैसेज वायरल, धनश्री के इंटरव्यू के बाद उठे कयास

    मुंबई : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा का रिश्ता लंबे समय तक सुर्खियों में रहा। इस साल मार्च में दोनों का तलाक हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया पर अक्सर इनके निजी जीवन से जुड़ी बातें चर्चा में रहती हैं। हाल ही में धनश्री वर्मा ने एक पॉडकास्ट में अपने डिवोर्स पर खुलकर बात की। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

    चहल का क्रिप्टिक पोस्ट

    युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वो कभी नदी किनारे बैठे नजर आ रहे हैं तो कभी पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा— 'मिलियन फीलिंग्स, जीरो वर्ड्स' यानी लाखों भावनाएं हैं लेकिन उन्हें व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं। यह कैप्शन देखकर लोगों को ऐसा लगा कि पोस्ट सीधे तौर पर धनश्री वर्मा के हालिया बयान से जुड़ा हुआ है।

    पॉडकास्ट में धनश्री के खुलासे

    धनश्री वर्मा हाल ही में 'ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे' के पॉडकास्ट में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने डिवोर्स के दौरान झेली मुश्किलों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि शादी टूटने के समय वे काफी परेशान थीं और उस दौर में चहल की एक टी-शर्ट ने उन्हें और भी आहत किया। दरअसल, चहल तलाक के दिन ‘बी योर ओन शुगर डैडी’ लिखी हुई काली टी-शर्ट पहनकर आए थे। इस पर धनश्री ने कहा कि उस पल उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इतना ही कहना था तो वे व्हाट्सएप पर लिख देते।

    सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

    धनश्री की इस बातचीत के कुछ ही दिनों बाद चहल का नया पोस्ट सामने आया। उनका यह कैप्शन पढ़कर लोग इसे उनके तलाक से जोड़ने लगे। कई यूजर्स ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा- 'याद आ रही है चहल को। तलब तलब।' इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'धनश्री का पॉडकास्ट देखकर आए हैं।'

    शादी और फिर तलाक

    धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी मार्च 2020 में हुई थी। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय रही। अक्सर दोनों के डांस वीडियो और प्यारे पलों की तस्वीरें वायरल होती थीं। लेकिन शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चला और मार्च 2024 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। अब तलाक के बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here