More
    Homeराजस्थानअलवरअखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के राज्य सम्मेलन में रईसा बनीं प्रदेश...

    अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के राज्य सम्मेलन में रईसा बनीं प्रदेश कोषाध्यक्ष , महिला अधिकारों पर पास हुए प्रस्ताव

    बीकानेर में आयोजित अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के 13वें राज्य सम्मेलन में अलवर की रईसा को प्रदेश कोषाध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन में महिला अधिकारों और सामाजिक न्याय से जुड़े कई प्रस्ताव पारित किए गए। 

     

    मिशनसच न्यूज, अलवर । अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) का 13वां राज्य सम्मेलन 4 अगस्त 2025 को बीकानेर शहर में पूरे जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह सम्मेलन महिला अधिकार, सामाजिक न्याय, और पितृसत्ता विरोधी संघर्षों के समर्थन में एक मजबूत मंच बनकर उभरा। सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 203 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें अलवर जिले से रईसा, अनीता, सरोज और निर्मला प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

    राज्य सम्मेलन की शुरुआत समिति की प्रदेश अध्यक्ष कमला मेघवाल द्वारा ध्वजारोहण कर की गई। उद्घाटन सत्र में समिति की राष्ट्रीय महासचिव मरियम ढवले ने महिलाओं पर हो रही हिंसा, बढ़ती सांप्रदायिकता, पितृसत्ता, बेरोजगारी और असमानता जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा की और प्रतिनिधियों से इन चुनौतियों के विरुद्ध संगठित संघर्ष करने का आह्वान किया।

    सम्मेलन में पिछले तीन वर्षों के कार्यों की समीक्षा की गई, और अगले तीन वर्षों के लिए संघर्ष की नई रूपरेखा तैयार की गई। जन संगठनों की साझेदारी, आंदोलन की गति, और जमीनी स्तर पर संगठन विस्तार जैसे मुद्दों को केंद्र में रखा गया।

    नए नेतृत्व का गठन

    सम्मेलन में 31 सदस्यीय राज्य कमेटी का चुनाव किया गया, जिसमें प्रमुख पदों पर निम्नलिखित नियुक्तियाँ की गईं:

    • डॉ. सीमा जैन – प्रदेश महासचिव

    • कमला मेघवाल – प्रदेश अध्यक्ष

    • रईसा (अलवर) – प्रदेश कोषाध्यक्ष

    रईसा का प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में चयन अलवर जिले के लिए गौरव का क्षण है। उनके चयन को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

    महत्वपूर्ण प्रस्ताव

    सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए:

    • मनरेगा के सुदृढ़ क्रियान्वयन की मांग

    • कामकाजी महिलाओं के अधिकारों की रक्षा

    • महिला हिंसा और नशा प्रवृत्ति के खिलाफ संघर्ष

    • स्मार्ट मीटर और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का विरोध

    • फिलिस्तीन पर हो रहे हमलों के खिलाफ एकजुटता

    • दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाना

    • एकल महिलाओं के हक और अधिकारों की मांग

    समापन और संदेश

    सम्मेलन के समापन सत्र को समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल की स्वास्थ्य मंत्री पी.के. श्रीमती ने संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की तीखी आलोचना करते हुए जन आंदोलनों को तेज करने का आह्वान किया।

    राजस्थान केंद्रीय कमेटी प्रभारी आशा शर्मा ने भी प्रतिनिधियों से जनवादी महिला समिति को गांव-ढाणी तक मजबूत करने की अपील की।

    कार्यक्रम का समापन जोशीले नारों से हुआ –
    “एडवा जिंदाबाद!”, “महिला एकता जिंदाबाद!”, “इंकलाब जिंदाबाद!”

    यह सम्मेलन महिला सशक्तिकरण, संगठित प्रतिरोध, और लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here