More
    Homeस्वास्थ्यरोज़ खाएं सिर्फ 1 आंवला, 2 हफ्तों में दिखेगा जबरदस्त फर्क –...

    रोज़ खाएं सिर्फ 1 आंवला, 2 हफ्तों में दिखेगा जबरदस्त फर्क – डायटिशियन का दावा

    नई दिल्ली। अक्सर हम हेल्दी रहने के लिए महंगे सुपरफूड्स की तलाश में रहते हैं, लेकिन प्रकृति ने हमें कई ऐसी चीजें दी हैं जो सस्ती और बेहद असरदार हैं। जी हां, उन्हीं में से एक है- आंवला! क्या आप जानते हैं कि अगर आप सिर्फ 2 हफ्ते तक रोज एक आंवला खाते हैं, तो आपके शरीर में कई पॉजिटिव बदलाव आ सकते हैं? डायटिशियन सोनिया नारंग भी मानती हैं कि आंवला किसी जादू से कम नहीं है। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं इसके 6 बेमिसाल फायदों (Amla Daily Benefits) के बारे में।

    बालों का झड़ना होगा कम और स्किन करेगी ग्लो

    आंवला विटामिन-सी का खजाना है और यह हमारे शरीर में कोलेजन को बढ़ाने का काम करता है। बता दें, कोलेजन एक ऐसा प्रोटीन है जो हमारी त्वचा और बालों के लिए बहुत जरूरी है। जब कोलेजन बढ़ता है, तो बाल मजबूत होते हैं और उनका झड़ना कम हो जाता है। साथ ही, आपकी स्किन पहले से ज्यादा चमकदार और जवां दिखने लगती है।

    कमर होगी पतली और पिंपल्स भी होंगे कम

    अक्सर हम जो मीठा खाते हैं, उससे हमारे शरीर में इंसुलिन स्पाइक बढ़ जाता है, जिसकी वजह से वजन बढ़ने लगता है और चेहरे पर पिंपल्स भी आ जाते हैं। आंवला इस इंसुलिन स्पाइक को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसका नतीजा यह होता है कि आपकी कमर पतली होने लगती है और चेहरे पर निकलने वाले पिंपल्स भी कम हो जाते हैं।

    घुटनों का दर्द होगा दूर और नहीं पड़ेंगे बीमार

    अगर आपको घुटनों में दर्द की शिकायत रहती है, तो आंवला आपके लिए एक कमाल की चीज है। आंवला में ऐसे गुण होते हैं जो शरीर में इन्फ्लेमेशन यानी सूजन को कम करते हैं। सूजन ही अक्सर दर्द का कारण बनती है। इसके अलावा, आंवला आपकी इम्युनिटी यानी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है, जिससे आप जल्दी-जल्दी बीमार नहीं पड़ते हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here