More
    Homeराजस्थानअलवरअगस्त क्रांति दिवस पर शहीद स्मारक का नहीं खुला ताला, तिरंगा रैली...

    अगस्त क्रांति दिवस पर शहीद स्मारक का नहीं खुला ताला, तिरंगा रैली लेकर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता को ताले पर ही करना पड़ा माल्यार्पण, भाजपा को बताया ढोंगी 

    अलवर. अगस्त क्रांति दिवस पर शुक्रवार को अलवर के कम्पनी बाग स्थित शहीद स्मारक का ताला नहीं खुला। इस कारण कांग्रेस कार्यकर्ता तिरंगा रैली लेकर शहीदों को श्रदधा सुमन अर्पित करने वहां पहुंचे तो बाहर ताला लगा देख नाराज हुए और भाजपा पर देश भक्ति के नाम पर ढोंग करने का आरोप लगाया। बाद में कांग्रेस कार्यकर्ता स्मारक के बार लगे ताले पर ही माल्यार्पण कर लौट गए।

    कांग्रेस ने बलिदान देकर देश को आजाद कराया

    अगस्त क्रांति दिवस पर शहीद स्मारक पर ताला लगा होने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने नाराजगी जताई और राज्य की भजनलाल सरकार के अधिकारियों और भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए। मिश्रा ने कहा कि भाजपा अपने को देश भक्त होने का ढोंग करती है, जबकि इस पार्टी के किसी नेता ने आजादी के आंदोलन में अपनी अंगुली का नाखून तक नहीं कटवाया। वहीं कांग्रेस के नेताओं ने बलिदान देकर देश को आजाद कराया। अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ता तिरंगा रैली लेकर शहीद स्मारक पहुंचे लेकिन राजस्थान की भजनलाल सरकार के अधिकारियों व नेताओं ने स्मारक पर ही लॉक लगवा दिया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता शहीदों को नमन नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि यदि शहीद स्मारक का ताला खोलते हैं तो ठीक, नहीं तो कांग्रेसजन बाहर से शहीदों को नमन करेंगे।

    स्मारक की सफाई तक नहीं कराई 

    कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस पर शहीद स्मारक का दिन भर ताला खुला रहना चाहिए। लेकिन हालात यह है कि स्मारक की सफाई तक नहीं कराई गई। स्मारक के बाहर गंदा पानी भरा है। भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह दंभ भरती है देश भक्त होने का, लेकिन यह पार्टी देश द्रोही हो गई हो।  उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भाजपा को सदबुदिध दे, जिससे अगस्त क्रांति दिवस पर तो शहीद स्मारक का गेट खोलकर रखें।

    कांग्रेस ने ताले पर ही किया माल्यार्पण

    जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को अगस्त क्रांति दिवस पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए शहीदों का जयघोष करते अलवर के शहीद स्मारक पहुंचे, लेकिन वहां ताला लगा देख उन्हें बाहर ताले पर ही माल्यार्पण कर शहीदों को श्रदधासुमन अर्पित करने पड़े। जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने शहीद स्मारक पर ताला लगा देख कांग्रेस यूआईटी अधिकारियों को फोन लगाया, लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनका फोन नहीं उठाया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here