More
    Homeराजस्थानअलवरअलवर नगर निगम आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था और ट्रीटमेंट प्लांट का...

    अलवर नगर निगम आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था और ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण

     निगम आयुक्त ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया दौरा,
    शहर में सफाई व्यवस्था का भी किया औचक निरीक्षण,
    आयुक्त के निर्देश पर अधिकारियों ने भी किया वार्डों का दौरा । 

    मिशनसच न्यूज, अलवर। नगर निगम आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने बुधवार को अग्यारा स्थित ट्रीटमेंट प्लांट और सालिड वेस्ट प्लांट का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा आयुक्त नरूका ने अंबेडकर नगर स्थित टिंच पर कचरा एकत्रीकरण की व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही फायर स्टेशन पर ऑटोटिपर के संचालन के रूट और समय की जानकारी ली। आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने यहा उपस्थित प्रभारी कहा की प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से ऑटोटिपर भेजे जाएं। साथ ही इनकी लगातार मॉनिटरिंग हो। इसके अलावा खराब पडे ऑटोटिपर की तुरन्त मरम्मत करवाई जाए। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक इलाकों में सुबह और शाम की पारी में टिपर चलाए जाएं और लोगों को स्चच्छता के प्रति लगातार जागरूक किया जाए।
    इससे पहले निगम आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने बुधवार सुबह शहर की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त नरूका ने एनईबी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के आसपास और सफाई सेक्टर नंबर 5 का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त नरूका ने सेक्टर कार्यालय हाजिरी रजिस्टर की जांच की और संबंधित प्रभारी को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। साथ ही संवेदक के कर्मचारियों की भी नियमित रूप से उपस्थिती जांच के निर्देश दिए।
    निरीक्षण के दौरान आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने अग्रसेन चौराहे के पास स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र, लोहामंडी और मदरसा रोड इलाके का भी निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने इस दौरान निर्देश दिए की ट्रेक्टर ट्रोली में एकत्र किए हुए कचरे को पूरी तरह से ढक कर ही टिंच तक ले जाना सुनिश्चित करें ताकि कचरा सडक पर नहीं फेले। उन्होनें कहा की कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने बताया कि सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।

    निगम के अधिकारियों ने भी किया वार्डों का निरीक्षण- सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निगम आयुक्त सोहन सिंह नरूका के निर्देश पर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी विभिन्न वार्डों में दौरे पर रहे। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने आवंटित वार्डों में हाजिरी रजिस्टर और सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर निगम आयुक्त को जानकारी दी। निगम आयुक्त ने सभी को निर्देश दिए की सुबह और दोपहर की दोनों पारियों सहित रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का नियमित निरीक्षण करें।

    आमजन से की स्वच्छता की अपील- आयुक्त नरूका ने आमजन और व्यापारियों से अपील करते हुए कहा की सभी अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखें और ऑटोटिपर आने पर उसमें कचरा डालें।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here