अलवर शहर कांग्रेस के भर्तृहरि मंडल की ओर से भवानी तोप चौराहा पर “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया
मिशन सच न्यूज़, अलवर। अलवर शहर कांग्रेस के भर्तृहरि मंडल की ओर से भवानी तोप चौराहा पर “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान एआईसीसी महासचिव जितेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में और एआईसीसी कोऑर्डिनेटर के.के. शास्त्री के मुख्य आतिथ्य तथा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अभियान में हजारों नागरिकों ने भाग लेकर भाजपा और चुनाव आयोग की कथित मिलीभगत के खिलाफ हस्ताक्षर किए और लोकतंत्र बचाने का संकल्प लिया।
जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही इस मुहिम को ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर तक पहुंचाया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने रखेंगे। मुख्य अतिथि के.के. शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की “वोट चोरी” की पोल जनता के सामने खुल चुकी है। यह केवल चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर ही नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक तंत्र पर सवाल खड़े करता है। कांग्रेस इस लड़ाई को जनता तक ले जाकर भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करेगी।
इस मौके पर शहर प्रभारी बिजेंद्र सिंह महलावत, वरिष्ठ नेता रिपुदमन गुप्ता, शहर अध्यक्ष जे.डी. आर्यन एवं प्रीतम सिंह मेहंदीरत्ता, मंडल प्रभारी जीत कौर व लीली यादव समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कांग्रेसजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में जमशेद सरपंच, मुकेश सारवान, पप्पू भाई प्रधान, साहुन खान, आमीन मैहर, रमन सैनी, रवि मीना, रामप्रकाश शर्मा, पवन शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, राजेश विरमानी, जगदीश सिंहल, मोरध्वज चौधरी, कुलदीप माथुर, दीनबंधु शर्मा, अशोक धानका, डॉ. संदीप सैनी, दीपू सैनी, प्रशांत राजा, हिमांशु शर्मा, गोपाल जायसवाल, पुष्पेंद्र, के.सी. मीना, योगेश शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।