More
    Homeराजस्थानभीलवाड़ाश्री बाबाधाम पर नवरात्रा महोत्सव में महाआरती व अंतिम गरबा में उमड़ा...

    श्री बाबाधाम पर नवरात्रा महोत्सव में महाआरती व अंतिम गरबा में उमड़ा जनसैलाब

    नवरात्रा महोत्सव के तहत बुधवार को पूर्णाहुति 

    मिशनसच न्यूज, भीलवाड़ा। श्री बाबाधाम पर चल रहे नवरात्रा महोत्सव में मंगलवार को महाआरती और अंतिम गरबा नृत्य का भव्य आयोजन हुआ। मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा और बाहर तक दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लगीं।

    बाबाधाम परिवार द्वारा आयोजित सामूहिक पूजा में हवन, दुर्गा पाठ, अभिषेक और दुर्गा अर्चना की गई। परिवारजनों ने सामूहिक रूप से हवन-पूजन में भाग लिया। मंदिर के मीडिया प्रभारी एवं गरबा प्रभारी राजेश नैनावटी ने बताया कि रात 8.15 बजे विशेष गरबा नृत्य का आयोजन हुआ, जिसमें महिला व पुरुष वर्ग ने अलग-अलग दलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। माँ के जयकारों और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक गरबा किया।

    नवरात्रा महोत्सव 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में मंदिर को विद्युत सजावट और रंग-बिरंगे फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया। हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूजा, आरती, दर्शन और गरबा की सभी व्यवस्थाएं उनकी देखरेख में की गईं।

    प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे से विशेष हवन-पूजन और श्रृंगार का आयोजन हो रहा है। बुधवार को यज्ञशाला में आचार्य गोविन्द गौतम सहित पंडितों द्वारा पूर्णाहुति दी जाएगी। शाम 7.15 बजे विशेष महाआरती और रात्रि में सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन होगा, जिसमें हजारों भक्त धर्मलाभ के लिए शामिल होंगे।

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे  https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट                          https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here