राजस्थान पुजारी महासंघ अलवर की बैठक सम्पन्न। 14 सितम्बर को सागर जलाशय पर सर्व पितृ शांति हेतु पितृ तर्पण कार्यक्रम आयोजित होगा। श्रद्धालुओं से सहभागिता का आह्वान।
मिशनसच न्यूज, अलवर।
राजस्थान पुजारी महासंघ अलवर की बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के पंडित विवेकानन्द शर्मा ने की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 14 सितम्बर, रविवार को दोपहर 12 बजे अलवर के सागर जलाशय पर सर्व पितृ शांति हेतु पितृ तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उन सभी लोगों के लिए है जो अपने पितरों की शांति के लिए तर्पण करना चाहते हैं। महासंघ ने समाज के श्रद्धालुओं से इस पुनीत कार्य में भाग लेने का आह्वान किया।
बैठक में राजेंद्र शर्मा, पंडित विवेकानन्द शर्मा, राजकुमार शर्मा, मोनू पंडित, देवराज शर्मा, महेश शर्मा, योगानंद शर्मा, रघुवीर शर्मा, योगेश शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।


