More
    Homeराजस्थानअलवरअलवर में विमुक्त मेला आयोजित, घुमंतू जातियों की कला-संस्कृति का सजीव प्रदर्शन

    अलवर में विमुक्त मेला आयोजित, घुमंतू जातियों की कला-संस्कृति का सजीव प्रदर्शन

    घुमंतू जातियों के पारंपरिक चीजों को अनेक लोगों ने देखा 

    मिशनसच न्यूज,  अलवर। राजस्थान की प्रमुख पाँच घुमंतू जातियों की कला, संस्कृति और आम जीवन की जद्दोजहद को सहेजने के उद्देश्य से शुक्रवार को अलवर में विमुक्त मेले का आयोजन किया गया। वर्ल्ड कॉमिक्स इंडिया की ओर से बिलखा होटल में आयोजित इस मेले में बंजारा, कालबेलिया, सपेरा, नट एवं गाड़िया लोहार जातियों की विलुप्त होती पारंपरिक विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।

    मेले में इन समुदायों की प्राचीन वेशभूषा, पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र, आभूषणों तथा घरेलू उपयोग में आने वाली विभिन्न वस्तुओं का सुसज्जित प्रदर्शन किया गया, जिसे देखने और सराहने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे।

    विमुक्त मेले का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आईपीएस शरण गोपीनाथ कांबले ने किया। उन्होंने इस आयोजन को अनूठा बताते हुए कहा कि यह विमुक्त और घुमंतू जातियों के गौरवमयी इतिहास और सांस्कृतिक विरासत का एक जीवंत दस्तावेज है, जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

    इस अवसर पर नीदरलैंड से विशेष रूप से आए सामाजिक एवं राजनीतिक वैज्ञानिक पीटर नोप ने कहा कि यह घुमंतू मेला समाज की पुरानी जड़ों को संजोने का अनुपम प्रयास है। उन्होंने कहा कि इन समुदायों के बीच आकर उन्हें ऐसा अनुभव हो रहा है मानो वे भी इन्हीं में से एक हों। पीटर नोप ने यूरोप की रोमा जनजाति और भारत की घुमंतू जातियों के बीच सांस्कृतिक संवाद और आपसी समझ बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने इन समुदायों द्वारा प्रदर्शित पारंपरिक वस्तुओं के संरक्षण के लिए एक संग्रहालय की स्थापना की जरूरत बताई।

    कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक शरद शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड कॉमिक्स इंडिया शीघ्र ही अलवर में घुमंतू समुदाय का एक संग्रहालय स्थापित करेगी। यह संग्रहालय न केवल उनकी संस्कृति और पहचान को संरक्षित करेगा, बल्कि देश-विदेश के लोगों को इन समुदायों से परिचित कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए घुमंतू जातियों के लोगों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ मेले में भाग लिया।

    गौरतलब है कि वर्ल्ड कॉमिक्स इंडिया लंबे समय से अलवर जिले में विमुक्त एवं घुमंतू जातियों के उत्थान, पहचान और उनकी समस्याओं के रचनात्मक समाधान की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।

    कार्यक्रम के अंत में आईपीएस शरण गोपीनाथ कांबले ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने वाली पुस्तिका का लोकार्पण किया। समापन अवसर पर बी.एल. वर्मा ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here