More
    Homeबिजनेसपतंजलि फूड्स की बढ़ती शेयर वैल्यू, निवेशकों की जेब में ₹3900 करोड़...

    पतंजलि फूड्स की बढ़ती शेयर वैल्यू, निवेशकों की जेब में ₹3900 करोड़ का फायदा

    ऐसा लग रहा है कि पतंजलि फूड्स के शेयरों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है. 15 दिसंबर के बाद से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है | जिसकी वजह से निवेशकों को करीब 3900 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है. खास बात तो ये है कि इस तेजी की वजह से कंपनी वैल्यूएशन एक बार फिर से 61 हजार करोड़ रुपए को पार कर गई है |अगर बात आज यानी शुक्रवार की बात करें तो पतंजलि फूड्स के शेयरों में कारोबारी सत्र के दौरान पौने तीन फीसदी तक की तेजी देखने को मिल चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में पतंजलि फूड्स के शेयरों के आंकड़े क्या कहानी कह रहे हैं |

    शेयरों में आई तेजी

    सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन पतंजलि के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर कंपनी के शेयरों में 1.20 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 558.30 रुपए पर हैं. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर 2.75 फीसदी की तेजी के साथ कंपनी के शेयर 566.85 रुपए भी पहुंचे. वैसे कंपनी के शेयर 555.65 रुपए पर ओपन हुए थे | जबकि एक​ दिन पहले कंपनी के शेयर 551.70 रुपए पर बंद हुए थे. वैसे कंपनी के शेयर शुक्रवार को 52 हफ्तों के लो से 13 फीसदी से ऊपर पहुंच गए हैं. वैसे कंपनी का शेयर आज ही अपने 52 हफ्तों के लोअर लेवल 500 रुपए पर भी पहुंच गया था. उसके बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है |

    लगातार 4 दिनों में कितनी तेजी

    वैसे कंपनी के शेयरों में लगातार 4 दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. 15 दिसंबर यानी सोमवार के बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.  आंकड़ों के अनुसार 15 दिसंबर को कंपनी के शेयर 531.20 रुपए पर बंद हुए थे, जो 19 दिसंबर को बढ़कर 566.85 रुपए पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में करीब 7 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल चुका है. वैसे एक महीने में कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. जबकि बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. जबकि पिछले 5 बरस में कंपनी ने निवेशकों को करीब 61 फीसदी की कमाई हो चुकी है |

    3900 करोड़ की कमाई

    लगातार 4 दिनों से चल रही तेजी की वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में काफी इजाफा देखने को मिल चुका है. आंकड़ों को देखें तो 15 दिसंबर को कंपनी की वैल्यूएशन 57,785.44 करोड़ रुपए थी, जो 19 दिसंबर को कारोबारी सत्र के दौरान 61,663.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. इसका मतलब है कि कंपनी की वैल्यूएशन या यूं कहें कि निवेशकों को इस दौरान 3,878.1 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. कंपनी लगातार ग्रो कर रही है. जानकारों का मानना है कि कंपनी के शेयरों में आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिल सकती है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here