More
    Homeराजस्थानअलवरअलवर में 20 हजार अभ्यर्थी देंगे पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 38 केंद्रों...

    अलवर में 20 हजार अभ्यर्थी देंगे पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 38 केंद्रों पर होंगे कड़े इंतजाम

    अलवर में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 सितंबर को होगी आयोजित 

    मिशन सच न्यूज़, अलवर। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता तैयारियां पूरी कर ली हैं। अलवर जिले में लगभग 20 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनके लिए 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

    परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से

    जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी तरीके से होगी। परीक्षा केंद्रों पर 550 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा उच्च अधिकारी समय-समय पर केंद्रों का दौरा कर निगरानी करेंगे। पूरी परीक्षा प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी।

    सात स्तरीय सुरक्षा में रखे गए प्रश्नपत्र

    परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रश्नपत्रों को सात स्तरीय सुरक्षा में रखा गया है। इन्हें नियमों के अनुसार ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। परीक्षा के चलते शहर की आम दिनचर्या प्रभावित न हो, इसके लिए अलवर जिले के एसएचओ और डीएसपी को परीक्षा ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है।

    ठगों से सावधान रहने की अपील

    एसपी चौधरी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के ठग या भ्रामक सूचना देने वालों के झांसे में न आएं। उन्होंने कहा कि “यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान नकल करते या अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उस पर 10 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा और 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा भी हो सकती है।”

    साथ ही, ऐसे अभ्यर्थियों को आगामी दो भर्ती परीक्षाओं से भी वंचित रहना पड़ेगा। परीक्षा के दौरान खुफिया तंत्र और पुलिस अधिकारी सादे वर्दी में केंद्रों पर तैनात रहेंगे।

    अन्य विभागों के कर्मचारी भी ड्यूटी पर

    परीक्षा को सफल और निष्पक्ष बनाने के लिए अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। स्कूलों के लेक्चरर और प्रिंसिपल परीक्षा के दौरान केंद्र प्रभारी रहेंगे। ड्यूटी पर लगाए गए सभी कर्मचारियों का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया गया है।

    व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण

    परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जहां भी व्यवस्थाओं में कमी पाई गई, उन्हें समय रहते दुरुस्त किया गया है। बिजली विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की बिजली कटौती न हो, ताकि परीक्षा निर्विघ्न संपन्न हो सके।

    पुलिस प्रशासन ने यह भी बताया कि परीक्षा के दौरान आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त स्टाफ रिजर्व में रखा गया है, ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

    देश व प्रदेश की विशेष खबरों के लिए जुड़े मिशनसच नेटवर्क से

    https://missionsach.com

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here