More

    शेयर मार्केट में 93 लाख की ठगी का दूसरा आरोपी विशाल गिरफ्तार

    अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर की गई 93 लाख रुपये की ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में उपयोग किए गए टैबलेट सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।

    थानाधिकारी दिनेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पहले ही एक आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी विशाल ने ठगी की रकम में से 42 लाख रुपये अपनी बहन के खाते में ट्रांसफर किए थे, जबकि बाकी रकम शेयर मार्केट में लगाने और नुकसान होने का बहाना बनाकर हड़प ली। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं। मामला Cyber ​​fraudसे जुड़ा होने के कारण तकनीकी पहलुओं की भी गहराई से जांच की जा रही है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here