More

    अशोक विहार विस्तार में 25-30 साल पुरानी पेयजल पाइप लाइन से गंदा पानी

    पोर्टल पर शिकायत का हर बार जवाब , सही हो गई पर सच इसके विपरीत ,

    बार-बार खुदाई के बाद भी समस्या जस की तस, क्योंकि लाइनें पुरानी हो चुकी 
    मिशन सच न्यूज,   अलवर। अशोक विहार विस्तार, अलवर के निवासियों को पिछले कई महीनों से पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। 25-30 वर्ष पुरानी पेयजल पाइप लाइन के जर्जर हो जाने के कारण मोहल्ले के लगभग सभी घरों में आए दिन मिट्टी और बदबूदार गंदा पानी आ रहा है। यह स्थिति लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। 
    स्थानीय निवासी नवीन सुराणा सहित अनेक लोगों  का कहना है कि पिछले तीन महीनों में जलदाय विभाग ने लगभग 9 बार अलग-अलग स्थानों पर खुदाई की, लेकिन हर बार सिर्फ अस्थायी मरम्मत करके काम खत्म कर दिया गया। गली की कुल लंबाई मात्र 500 मीटर होने के बावजूद, विभाग अब तक पुरानी लाइन बदलने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। लंबे समय से लोग अपने पैसे खर्च करके टैंकर मंगवाकर काम चला रहे है। 
    शिकायतें दर्ज, जवाब एक जैसा
    निवासियों ने बार-बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया और जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई अतुल्य अलवर वेबसाइट पर भी शिकायतें दर्ज कराईं। अशोक विहार विस्तार के 8-9 अलग-अलग लोगों ने नई पाइपलाइन बिछाने की मांग की, लेकिन सभी को एक जैसा जवाब मिला — “लाइन चोक थी, ठीक कर दी गई”। हालांकि, आज सुबह तक भी मोहल्ले के घरों में गंदा पानी ही आ रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा और अब तक “गड्ढा खुदवाने” तक ही कार्रवाई सीमित है।
    बीमारियों का खतरा बढ़ा
    गंदा और दूषित पानी पीने से डायरिया, टाइफाइड और पीलिया जैसी जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि “हम पानी को उबालकर पीते हैं, फिर भी बीमारी का डर बना रहता है । 
    स्थायी समाधान की मांग
    निवासियों का कहना है कि अब बार-बार की खुदाई और अस्थायी मरम्मत से कोई लाभ नहीं है, क्योंकि पाइप लाइन पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। मोहल्ले के लोग जिला कलेक्टर से सीधे हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं, ताकि संपूर्ण गली की पुरानी पाइप लाइन को बदलकर स्थायी समाधान किया जा सके।

    यदि आपके क्षेत्र में है भी है कोई समस्या और आप उसे प्रशासन तक पहुंचाना चाहते है तो मिशन सच आपके साथ है, आप समस्या की डिटेल और उसकी फोटो हमें वाट्सएप नंबर 964985600 पर या मेल missionsach@gmail.com पर भी भेज सकते है। 

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे  https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    इसी तरह की रोमांचक स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट                          https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here