More
    Homeराज्यराजस्थानआईटीबीपी जवानों ने लगाए 11 हजार पौधे, वन मंत्री ने "एक पेड़...

    आईटीबीपी जवानों ने लगाए 11 हजार पौधे, वन मंत्री ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को बताया जन आंदोलन

    प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान आज पूरे देश में जन आंदोलन का रूप ले चुका है

    मिशन सच न्यूज़, अलवर।
    प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान आज पूरे देश में जन आंदोलन का रूप ले चुका है। पहले लोगों से पौधारोपण के लिए आग्रह करना पड़ता था, लेकिन अब आमजन स्वयं नर्सरी से पौधे लेकर उन्हें रोप रहे हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं।

    आईटीबीपी प्रशिक्षण केंद्र में पौधारोपण

    वन मंत्री गुरुवार को आईटीबीपी प्रशिक्षण केंद्र में जवानों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्र के अधिकारियों के अनुसार 11 हजार पौधे लगाए गए। वहीं, प्रशिक्षण केंद्र में कुल सवा लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

    संजय शर्मा ने बताया कि पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जवानों और अधिकारियों ने पौधारोपण किया और इसके संरक्षण का भी आश्वासन दिया।

    राजस्थान में अब तक 11 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए

    वन मंत्री ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 10 करोड़ पौधों का लक्ष्य रखा गया था, जिसे पार कर अब तक 11 करोड़ 48 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। इन पौधों का विवरण और फोटो राजस्थान सरकार के राजस्थान हरियालो ऐप पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि अभियान में राज्य सरकार के विभिन्न विभाग, वन प्रेमी, सामाजिक संगठन और आमजन सक्रिय रूप से शामिल रहे।

    जलवायु परिवर्तन से निपटने का उपाय

    वन मंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पौधारोपण ही सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि केवल फोटो के लिए पौधा न लगाएँ, बल्कि पौधारोपण के बाद उसका संरक्षण करें ताकि वह बड़े पेड़ के रूप में बढ़ सके और आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध पर्यावरण प्रदान कर सके।

    नगर वन स्थापना की योजना

    आईटीबीपी परिसर में वन मंत्री ने कहा कि परिसर में पहाड़िया संरक्षित हैं, लेकिन वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए भारत सरकार की नगर वन योजना के तहत प्रस्ताव भेजा जाएगा। आशा है कि प्रस्ताव के स्वीकृत होने के बाद जल्द ही यहां नगर वन की स्थापना होगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here