More
    Homeराजस्थानअलवरआतंकी संगठन के सदस्य सारेकलां गांव के जंगल में सीख रहे थे...

    आतंकी संगठन के सदस्य सारेकलां गांव के जंगल में सीख रहे थे हथियार चलाना, दिल्ली पुलिस ने छापा मार पकड़े अलकायदा आतंकी संगठन के 6 संदिग्ध 

    अलवर. ( प्रेम पाठक )  भिवाड़ी पुलिस जिले के चौपानकी थाना क्षेत्र के सारेकलां गांव के जंगल में हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े 6 संदिग्धों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई कर पकड़ा है। सभी संदिग्ध व्यक्ति बाहरी राज्यों के हैं और यहां आकर चौपानकी थाने के सारेकलां गांव के जंगलों में हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे थे। सभी 6 संदिग्ध इंडस्ट्रियल एरिया में एक साथ रहे थे। दिल्ली पुलिस ने यहीं दबिश देकर उन्हें पकड़ा।
    हालांकि दिल्ली पुलिस व भिवाड़ी पुलिस ने इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। लेकिन भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा ​मैत्रेयी एवं जयपुर रेंज आई अनिल कुमार टांक ने इस सम्बन्ध में बैठक का हालात का जायजा लिया। ​िफलहाल दिल्ली पुलिस पकड़े गए संदिग्धों एवं बरामद हथियारों को दिल्ली लेकर गई है।
    दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और झारखंड में एटीएस के साथ मिलकर कई शहरों में छापे की कार्रवाई  की है। इस कार्रवाई में पुलिस को अल-कायदा से जुड़े अल-कायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई के दौरान तीनों राज्यों से करीब 14 संदिग्धों के पकड़े जाने की आशंका है।

    सारेकलां गांव के जंगल में सीख रहे थे हथियार चलाना

    दिल्ली पुलिस को भिवाड़ी में आतंकी संगठन से जुड़े लोगों के प्रशिक्षण लेने की जानकारी मिली। इस पर इंडस्ट्रियल एरिया में दबिश दी गई। जहां सभी 6 संदिग्ध एक साथ रहे थे। सूत्रों के अनुसार भिवाड़ी पुलिस के पास भी इन संदिग्धों का इनपुट था और वह इन पर नजर रखी थी। बाद में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने चौपानकी पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here