More
    Homeदेशआंध्रप्रदेश की फार्मा कंपनी में विस्फोट, पूर्व सीएम ने की घायलों से...

    आंध्रप्रदेश की फार्मा कंपनी में विस्फोट, पूर्व सीएम ने की घायलों से मुलाकात

    नईदिल्ली। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में फार्मा कंपनी में हुए विस्फोट के बाद शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की है। हादसे में 17 जनों की मौत हो गई थी।
    वहीं घायलों से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम ने कहा कि उनके कार्यकाल इस प्रकार के हादसों पर मृतकों को एक करोड रूपए का मुआवजा तुरंत दिया जाता था। ऐसे में मौजूदा एनडीए सरकार से भी इसी तरह की की अपेक्षा की जाती है।

    हाईलेवल कमेटी करेगी जांच, सीएम का आदेश
    इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। हादसे के अगले दिन उन्होंने घटनास्थल का भी दौरा किया।

    फार्मा कंपनी में कब हुआ हादसा
    अनकापल्ली जिले के अचुतापुरम में एसेंशिया एडवांस्ड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार को दोपहर करीब सवा दो बजे विस्फोट के बाद आग लगी थी। जानकारी के अनुसार यहां दो शिफ्ट में करीब 381 कर्मचारी काम करते हैं। हालांकि ये विस्फोट लंच के समय हुआ। इसलिए, कर्मचारियों की उपस्थिति कम थी। फार्मा कंपनी में 500 किलोलीटर के कैपेसिटर रिएक्टर में विस्फोट के समय लगभग 200 कर्मचारी काम कर रहे थे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here