More

    एसीबी ने गोविंदगढ़ में सहायक कृषि अधिकारी को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफतार, आरोपी ने एसीबी को देखकर भागने का प्रयास किया

    अलवर. एसीबी चौकी अलवर प्रथम की टीम ने शुक्रवार को गोविंदगढ़ कस्बे में सहायक कृषि अधिकारी अली हसन को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफतार किया है। आरोपी सहायक कृषि अधिकारी ने एसीबी की टीम को देख रिश्वत राशि फेंककर भागने का प्रयास किया।  एसीबी की टीम ने आरोपी को मौके से ही​ गिरफतार कर लिया। आरोपी सहायक कृषि अधिकारी ने खाद एवं दवाई की दुकान के सत्यापन के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। आरोपी ने परिवादी की बीज की दुकान का सत्यापन एक हजार की राशि लेकर पहले ही कर दिया था। वहीं तीन हजार रुपए की रिश्वत खाद व दवाई के लाइसेंस के लिए दुकान वेरि​िफकेशन के लिए थे।

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र मीणा ने बताया कि परिवादी की पत्नी के नाम से पहले खाद बीज की दुकान बारोली में थी। अब उसने अपनी दुकान नए स्थान पर स्थानांतरित की है। परिवादी ने खाद, बीज व दवाई की दुकान के लाइसेंस के लिए आनलाइन आवेदन किया था। इस पर आरोपी सहायक कृषि अधिकारी ने परिवादी की बीज की दुकान का वेरि​िफकेशन एक हजार की राशि लेकर पहले ही कर दिया था। परिवादी अब पत्नी के नाम खाद व दवाई की दुकान के लाइसेंस के लिए दुकान का वेरि​िफकेशन कराना चाहता था। इस पर आरोपी ने परिवादी से अतिरिक्त तीन हजार रुपए की रिश्वत ली। इसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी को दी थी। एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन भी कराया था।
    आरोपी सहायक कृषि अधिकारी अली हसन शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे स्कूटी से परिवादी की पत्नी के नाम उपखंड कार्यालय मार्ग स्थित खाद व दवाई की दुकान पर पहुंचा। यहां आरोपी ने परिवादी से रिश्वत के तीन हजार रुपए लिए। इसी दौरान आरोपी ने वहां एसीबी की टीम को आते देखा तो उसने रिश्वत की राशि फेंककर भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। एसीबी ने आरोपी सहायक कृषि अधिकारी अली हसन के खिलाफ एसीबी की धाराओं में दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here