More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने...

    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रशिक्षण वर्ग को लेकर मीडिया से की चर्चा

    केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह जी करेंगे भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ 
    -तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन करेंगे रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 
    -पचमढ़ी में 14 जून से शुरू होगा पार्टी का प्रशिक्षण वर्ग 
    -पार्टी के वरिष्ठ नेतागण करेंगे सांसद-विधायकों का मार्गदर्शन 
    -श्री विष्णुदत्त शर्मा 

    भोपाल, 13/06/2025। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 14 जून को पचमढ़ी में आयोजित किया जा रहा है। वर्ग का शुभारंभ दोपहर 3 बजे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह करेंगे एवं समापन 16 जून को केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह करेंगे। 

    प्रशिक्षण वर्ग में सैद्धांतिक, व्यवहारिक एवं अन्य विषयों पर होगी चर्चा

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सांसदों-विधायकों का नियमित प्रशिक्षण वर्ग 14, 15 और 16 जून को पचमढ़ी में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ग में 201 जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल. संतोष जी, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव, श्री सी.आर. पाटिल, श्री शिवराज सिंह चौहान, श्रीमती सावित्री ठाकुर श्री एल. मुरुगन, राष्ट्रीय महामंत्री श्री विनोद तावड़े, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह अलग-अलग सत्रों में सांसदों-विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे। श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में सैद्धांतिक, व्यवहारिक एवं अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी। 

    पौधारोपण करेंगे सांसद-विधायक 

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्ष’ पर और भाजपा की जनसंघ से लेकर वर्तमान समय तक की यात्रा पर केंद्रित प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग के दौरान सभी सांसद और विधायक ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी करेंगे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here