More

    आलमशाह में हुआ सम्मान समारोह, पं. रामकिशन बोले – “मेवात को अपराध मुक्त बनाऊंगा”

    आलमशाह (नगर), ।
    पूर्व सांसद और शताब्दी पुरुष पंडित रामकिशन के शतायु होने के उपलक्ष्य में ग्राम आलमशाह में एक सम्मान समारोह और किसानों की बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों ने न केवल पंडित रामकिशन का अभिनंदन किया, बल्कि किसान नेता इन्दल सिंह जाट और जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह गुर्जर का भी स्वागत किया।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित रामकिशन ने कहा कि वे शीघ्र ही मेवात क्षेत्र का दौरा करेंगे और क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “समाज में बढ़ रहे घृणित अपराध सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय हैं। भ्रष्टाचार, शोषण और अन्याय पर अंकुश लगाना जरूरी है।” उन्होंने यह भी कहा कि कई बार अपराधी दबाव बनाकर निर्दोषों को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए हर जाति-धर्म के अच्छे और सच्चे लोगों को जोड़कर सामाजिक बदलाव की दिशा में कार्य किया जाएगा।

    शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी

    पूर्व सांसद ने शिक्षा में संस्कारों की अहमियत पर ज़ोर देते हुए कहा कि “संस्कारहीन शिक्षा के कारण आज परिवार टूट रहे हैं। शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार नहीं, चरित्र निर्माण भी होना चाहिए।”

    पानी और रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा – इन्दल सिंह जाट

    किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने भरतपुर और डीग जिलों में पानी और रोजगार की कमी को मुख्य समस्या बताया। उन्होंने कहा कि जब तक खेत को पानी और हाथ को काम नहीं मिलेगा, विकास असंभव है। उन्होंने सरकार से ईआरसीपी और पीकेसी योजनाओं के तहत बाणगंगा, रुपारेल और गंभीर जैसी नदियों में पानी लाने की मांग की। साथ ही गुड़गांव नहर के दूसरे चरण को भी जल्द शुरू करने की आवश्यकता बताई।

    कर्जमुक्त समाज और महिला शिक्षा पर जोर – मोहन सिंह गुर्जर

    जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह गुर्जर ने कर्जमुक्त समाज और अपराध मुक्त क्षेत्र की बात करते हुए महिला शिक्षा पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि “मेवात क्षेत्र के सभी जिम्मेदार लोगों को आगे आकर मिलकर प्रयास करना चाहिए, तभी समाज में स्थायी परिवर्तन संभव है।”

    राजनीति में बढ़ रही अवसरवादिता – हुकम सिंह यादव

    नगर के पूर्व प्रधान हुकम सिंह यादव ने राजनीति में बढ़ती अवसरवादिता और गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पहले राजनीति सौहार्द और सेवा का माध्यम थी, अब यह नफरत और बदले की भावना में बदल रही है।

    उन्होंने पूर्व सांसद पं. रामकिशन, किसान नेता इन्दल सिंह जाट और मोहन सिंह गुर्जर के संघर्षों की प्रशंसा करते हुए उन्हें साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया।

    समारोह में मौजूद रहे कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण

    कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान हुकम सिंह यादव ने की जबकि संचालन मांगीलाल यादव ने किया।
    इस अवसर पर मांगीलाल यादव, कजोड़ी सिंह, रामसिंह, पूर्व सरपंच इलियास खां, जाकिर वकील, महेश शर्मा (चिचाना) सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी विचार व्यक्त किए।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here