रीट परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का बस में छूटा बैग बना हादसे की वजह, मानपुर पुलिया के पास हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट
मिशनसच न्यूज, कठूमर। थाना क्षेत्र के नगर रोड पर मानपुर पुलिया के पास बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया, वहीं घायल छात्रा को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
कठूमर थाने के एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि सौंख निवासी 19 वर्षीय छात्रा पायल मीणा पुत्री योगेश मीणा रीट परीक्षा का पेपर देकर जयपुर से रोडवेज बस द्वारा कठूमर लौट रही थी। यात्रा के दौरान भूलवश उसका बैग बस में ही रह गया।
बस स्टैंड पर पायल को लेने आए उसके चाचा नरेश मीणा पुत्र हरिसिंह मीणा छात्रा को बाइक पर बैठाकर उसी रोडवेज बस का पीछा करते हुए नगर की ओर रवाना हुए। इसी दौरान तसई ग्राम के पास मानपुर पुलिया पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे चाचा-भतीजी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से दोनों को कठूमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉ. हेमंत वर्मा एवं सीएचसी प्रभारी डॉ. जवाहर सैनी ने नरेश मीणा को मृत घोषित कर दिया। छात्रा पायल मीणा की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इस दर्दनाक हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया तथा सौंख गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कठूमर सीएचसी पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


