राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान पर 77वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर चल रहा व्यायाम, मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास
मिशनसच न्यूज, कठूमर। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर के मैदान पर छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी परेड एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास किया गया। उपखंड स्तर पर आयोजित होने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
शारीरिक शिक्षक शिब्बोराम सोनी ने बताया कि समारोह में व्यायाम प्रदर्शन, मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को आकर्षक बनाने के लिए लगातार अभ्यास कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्य विराज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों के करीब 250 छात्र-छात्राओं को शारीरिक शिक्षक शिब्बोराम सोनी के निर्देशन में नियमित अभ्यास कराया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोरध्वज मीना, देवेश भारद्वाज, रवि गुप्ता, लोकेश मीना सहित अन्य शिक्षक व सहयोगी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर विद्यालय परिसर में देशभक्ति और अनुशासन का माहौल देखने को मिल रहा है। छात्र-छात्राएं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे समर्पण के साथ अभ्यास कर रहे हैं।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


