किशनगढ़ बास के पास की घटना
किशनगढ़ बास । गुरुवार शाम को मोठूका-किशनगढ़ बास सड़क मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त टल गया जब एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार अलवर ब्लड बैंक के संचालक गोविंद भगतानी अपने परिवार सहित यात्रा कर रहे थे। हादसे में कार तो क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सभी पांच लोग बाल-बाल बच गए।
घटना के वक्त गोविंद भगतानी अपने गांव मोठूका स्थित स्वामी दयाराम साहिब दरबार में मत्था टेकने के बाद अपने पुत्र, पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अलवर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार मोठूका की घाटी में पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रॉले ने सीधे उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार एक तरफ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क किनारे डगमगाते हुए एक बड़े पत्थर के पास जाकर रुकी। गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा भयावह था और यदि कार पत्थर के पास न रुकती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। हादसे के बाद ट्रॉला चालक वाहन को तेज रफ्तार में भगा कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही किशनगढ़ बास पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कार चालक गोविंद भगतानी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन ट्रॉला मौके से निकल चुका था।