More
    Homeराजनीतिकिसानों को मिले उत्तम खाद-बीज, पुरानी व्यवस्था सुधारने में जुटा विभाग: किरोड़ी...

    किसानों को मिले उत्तम खाद-बीज, पुरानी व्यवस्था सुधारने में जुटा विभाग: किरोड़ी लाल मीणा

    कृषि एवं अलवर के प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और फर्टिलाइज़र उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है

    मिशन सच न्यूज़, अलवर।
    कृषि एवं अलवर के प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और फर्टिलाइज़र उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए वे लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं ताकि टैगिंग और गड़बड़ी जैसी पुरानी व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा सके।

    प्रभारी मंत्री गुरुवार को प्रताप ऑडिटोरियम, अलवर में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में 750 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र

    किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि रोजगार उत्सव के तहत राज्यभर में 15 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। इसमें अलवर जिले से 750 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। उन्होंने कहा कि गुरुवार को अलवर को बड़ी सौगात के रूप में वंदे भारत ट्रेन मिली है।

    खाद-बीज को लेकर निरीक्षण जारी

    प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसानों को उत्तम खाद और बीज उपलब्ध हों, इसके लिए वे फील्ड में रहकर निरीक्षण कर रहे हैं और शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फर्टिलाइज़र पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन अलवर बॉर्डर का जिला होने के कारण डायवर्ज़न की समस्या सामने आती है।

    शिविरों का निरीक्षण और फीडबैक

    अपने अलवर दौरे के दौरान मंत्री मीणा ने शहर में आयोजित दो शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शिविरों में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं और समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। स्थानीय लोगों से फीडबैक लेने के बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का चरित्र निदान सुनिश्चित हो।

    औचक निरीक्षण में किसानों की शिकायतें

    दौरे के दौरान मंत्री उमरैण में एक खाद-बीज की दुकान पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहाँ किसानों ने मौके पर दुकानदार की शिकायतें मंत्री को बताईं। इस पर मंत्री ने दुकानदार से जानकारी ली और विभागीय टीम को तुरंत जांच करने के निर्देश दिए। बाद में मंत्री भूगोर में चल रहे शिविर में भी पहुँचे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here