More
    Homeराजस्थानजयपुरकृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने अतिरिक्त कुलगुरु का...

    कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने अतिरिक्त कुलगुरु का पदभार संभाला

    अतिरिक्त कुलगुरु ने समीक्षा बैठक भी की

    जोधपुर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) के कुलगुरु प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग ने बुधवार को कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में अतिरिक्त कुलगुरु के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

    जोधपुर पहुंचने पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव निशु कुमार अग्निहोत्री, विभिन्न संकायों के डीन, निदेशक और विश्वविद्यालय स्टाफ ने उनका स्वागत किया। उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर, परंपरागत तिलक व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यभार संभालने के बाद प्रो. गर्ग ने सभी डीन और निदेशकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने किसानों के स्थानीय मुद्दों पर विशेष फोकस करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को चाहिए कि कृषि की नई तकनीकों को किसानों तक पहुँचाकर उन्हें अधिक लाभान्वित किया जाए।

    बैठक में उन्होंने पेंशन योजनाओं से जुड़े नए प्रस्तावों पर विचार करने और चल रही अनुसंधान परियोजनाओं की जानकारी भी ली। प्रो. गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुसंधान कार्य का सीधा लाभ किसानों तक पहुँचाना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें शुभकामनाएँ और बधाइयाँ दी गईं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here