केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का आगमन हुआ। बाबा मस्तनाथ मठ और विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में गृहमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया
मिशनसच न्यूज, रोहतक। हरियाणा के रोहतक स्थित ऐतिहासिक बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर में बुधवार को एक विशेष अवसर रहा, जब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का आगमन हुआ। बाबा मस्तनाथ मठ और विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में गृहमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।
महंत बालकनाथ योगी ने किया अभिनंदन
मठ के गद्दीनशीन महंत एवं तिजारा विधायक महंत बालकनाथ योगी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नायब सैनी का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर मठ परिसर में बड़ी संख्या में साधु-संत, विद्यार्थी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
मठ की परंपरा और आस्था
बाबा मस्तनाथ मठ देशभर में अपनी अध्यात्मिक और शैक्षिक परंपरा के लिए प्रसिद्ध है। यहां स्थित विश्वविद्यालय भी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। अमित शाह के इस दौरे को मठ और विश्वविद्यालय की प्रगति से जोड़कर देखा जा रहा है।
संतों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात
दौरे के दौरान अमित शाह और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संतों से आशीर्वाद लिया और कार्यकर्ताओं से संवाद किया। केंद्रीय गृहमंत्री ने बाबा मस्तनाथ मठ की विरासत और समाजसेवा में महंत बालकनाथ योगी के योगदान की सराहना की।