More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशछतरपुर में ईडी की कार्रवाई, शिवहरे परिवार के ठिकानों पर छापेमारी से...

    छतरपुर में ईडी की कार्रवाई, शिवहरे परिवार के ठिकानों पर छापेमारी से इलाके में सनसनी फैल गई

    छतरपुरः मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। जिले के बगोता इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवहरे परिवार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। मोहल्लेवासियों के मुताबिक, ईडी की टीमें सुबह करीब 6 बजे कई गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची। टीम ने सीधे शिवहरे परिवार से जुड़े मकानों और व्यवसायिक ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान इलाके में पुलिस बल की तैनाती भी की गई ताकि किसी तरह की भीड़ या अव्यवस्था न हो। मिली ईडी अधिकारी घर और ऑफिस के दस्तावेज खंगाल रहे हैं। साथ ही कई अहम फाइलों और कंप्यूटर को खंगालने की प्रक्रिया जारी है।

    क्यों हो रही है छापेमारी?
    अभी तक ईडी अधिकारियों ने इस छापेमारी की वजह को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और जमीन की संदिग्ध खरीद फरोख्त से जुड़ी जांच के सिलसिले में हो सकती है।

    इलाके में हलचल
    अचानक हुई इस छापेमारी ने पूरे बगोता इलाके में सनसनी फैला दी है। आसपास के लोग सुबह से ही घरों की छतों और गलियों से इस कार्रवाई को देखने जुटे हैं। पूरे मोहल्ले में चर्चाओं का दौर चल रहा है लोग अलग-अलग वजहें बताते नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

    प्रॉपर्टी और ठेकेदारी से जुड़ा परिवार
    ईडी की टीम जिन लोगों के खिलाफ जांच कर रही है वह शिवहरे परिवार है। यह परिवार ठेकेदारी के साथ जमीन खरीदने-बेचने के बिजनेस में जुड़ा है। जांच एजेंसी को शक है कि कुछ ट्रांजेक्शन संदिग्ध है। इसी को लेकर डॉक्यूमेंट खंगाले जा रहे हैं। जांच के केंद्र में अनंतराम शिवहरे और मुकेश शिवहरे शामिल हैं। अनंतराम पहले नल फिटिंग के ठेकेदार रहे हैं। वहीं, मुकेश शिवहरे पन्ना में सब इंजीनियर के पद पर रह चुके हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here