More

    कोटपुतली-बहरोड़ जिले के नीमराना में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का शुभारंभ, पहला शिविर आयोजित

    नीमराना में नगर निगम कार्यालय पर आयोजित कैंप में श्रमिकों, लोक कलाकारों और पथ विक्रेताओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन।

    मिशन सच नेटवर्क को व्हाट्सप्प पर फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI

     कोटपुतली-बहरोड़ जिले के नीमराना में आज मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कार्यालय नीमराना में पहला पंजीकरण शिविर लगाया गया।

    यह शिविर जिला कलेक्टर के निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसमें श्रमिकों, लोक कलाकारों और पथ विक्रेताओं ने भाग लिया। 41 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के पात्र लाभार्थियों ने योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया।

    राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, अलवर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि यह जिले का पहला कैंप है। आगे भी पात्र लोग नगर निगम नीमराना परिसर में स्थित डेडीकेटेड हेल्प डेस्क के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

    सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि यह योजना राज्य सरकार की बहुउद्देशीय सामाजिक सुरक्षा योजना है। इसमें 45 वर्ष तक की आयु के ई-श्रम पोर्टल से पंजीकृत श्रमिक, लोक कलाकार और पथ विक्रेता पेंशन के पात्र हैं। 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद योजना में जुड़े लाभार्थियों को ₹3000 मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।

    इस अवसर पर नगर पालिका नीमराना के मनोहर, भागीरथ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

    डॉ. संजीव कुमार दास, संयुक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, अलवर ने बताया कि यह योजना श्रमिक वर्ग के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल है।

    मिशन सच नेटवर्क को व्हाट्सप्प पर फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here