स्टार पब्लिक स्कूल में करियर मार्गदर्शन कार्यशाला में आत्मविश्वास बढ़ा
मिशनसच न्यूज, खैरथल। स्टार पब्लिक स्कूल, खैरथल में इनोवेटिव हाउस यूथ ग्रुप की ओर से कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य की दिशा तय करने और करियर निर्माण के बुनियादी पहलुओं से अवगत कराना था।
कार्यशाला में विशेष वक्ता के रूप में टीचर्स कॉलेज, कोलंबिया विश्वविद्यालय (अमेरिका) से मास्टर्स कर रहे अंकित अनिल ने भाग लिया। उन्होंने विद्यालय स्तर पर करियर निर्माण की दिशा में हो रहे प्रयासों को भारत के वास्तविक विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. दिनेश यादव ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में विद्यालयों के स्तर पर किए जा रहे जीवंत प्रयास नई पीढ़ी को वैश्विक रोजगार परिदृश्य में सार्थक योगदान देने की दिशा में सहायक सिद्ध होंगे।
विद्यालय की प्राचार्य अनुराधा चौहान ने बताया कि ज्ञान आधारित वैश्विक अर्थव्यवस्था के दौर में विद्यार्थियों को करियर चयन के लिए विद्यालय स्तर पर मार्गदर्शन देना समय की आवश्यकता है। आयोजकों के अनुसार कार्यशाला का अगला सत्र सितंबर माह में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक अपनी भूमिका निभाई।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html