More

    खैरथल के लाडली महल में जन्माष्टमी महोत्सव 31 अगस्त को

    जन्माष्टमी महोत्सव में प्रातः 4 बजे चरण दर्शन, शाम 6 से रात 12 बजे तक होंगे मनमोहक दर्शन

     खैरथल। स्थानीय राधा रानी के लाडली महल मंदिर में आगामी 31 अगस्त, रविवार को जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर और आसपास का वातावरण धार्मिक उल्लास और भक्ति की गूंज से सराबोर रहेगा।

    मंदिर के संस्थापक महंत पंडित शशि भूषण कल्याण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 4 बजे श्रीजी के चरण दर्शन से होगा। इसके बाद सुबह की आरती में श्रद्धालु विशेष चाव के साथ दर्शन कर पुण्यलाभ अर्जित करेंगे।

    उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए शाम का कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहेगा। शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक राधा रानी के मनमोहक दर्शन होंगे। इस दौरान भक्तजन भक्ति-भाव से भरे कीर्तन और भजनों का आनंद ले सकेंगे। हालांकि, व्यवस्था के चलते प्रातः 4:30 से शाम 7:30 तक मंदिर के पट बंद रहेंगे।

    आकर्षक विद्युत सज्जा और फूलों की साज-सज्जा

    महोत्सव को भव्य स्वरूप देने के लिए लाडली महल को विशेष विद्युत सज्जा और फूलों से सजाया गया है। मंदिर की सुंदरता और रोशनी का नजारा भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण रहेगा।

    श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम

    आयोजन समिति ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं। भक्तों की सुविधा हेतु व्यवस्थापकों ने साफ-सफाई, सुरक्षा और दर्शन की सुचारु व्यवस्था पर खास ध्यान दिया है। समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर पहुँचकर महोत्सव की शोभा बढ़ाएँ और व्यवस्था में सहयोग करें।

    जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर लाडली महल में उमड़ने वाली भीड़ न केवल खैरथल, बल्कि आसपास के गांवों और कस्बों से भी श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। आयोजन समिति और भक्तगण इस पावन पर्व के लिए उत्सुक हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here