कैलाश जोशी का शपथ ग्रहण 31 काे
खैरथल। विप्र सेना ने खैरथल-तिजारा जिले में संगठनात्मक विस्तार करते हुए नई नियुक्तियों की घोषणा की है। संगठन द्वारा कुल सात तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, जिनका शपथ ग्रहण समारोह आगामी 31 अगस्त को आयोजित होगा।
खैरथल तहसील अध्यक्ष के रूप में कैलाश जोशी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति पर ब्राह्मण समाज खैरथल में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल है। समाज ने विप्र सेना जिलाध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि नई नेतृत्व टीम समाजहित और संगठन की मजबूती की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
गुरुवार को परशुराम भवन में आयोजित स्वागत समारोह में ब्राह्मण समाज के गणमान्यजनों ने कैलाश जोशी का सम्मान किया। उन्हें दुपट्टा पहनाकर और माल्यार्पण कर शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर वक्ताओं ने उम्मीद जताई कि जोशी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे तथा ब्राह्मण समाज को नई दिशा देने का कार्य करेंगे।
समारोह में बोलते हुए समाजजनों ने कहा कि विप्र सेना जैसे संगठनों की सक्रियता से समाज को एकजुट करने और युवाओं को जागरूक करने का अवसर मिलता है। कैलाश जोशी को इस जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए समाज ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर समाज के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रेम कौशिक, अंकित लाटा, शेष शर्मा, युवा अध्यक्ष आकाश त्रिवेदी, एडवोकेट राजेश मिश्रा, राकेश जोशी और शिवकुमार मिश्रा सहित कई गणमान्यजनों ने समारोह में भाग लिया और नव नियुक्त तहसील अध्यक्ष को शुभकामनाएँ दीं।
ब्राह्मण समाज का मानना है कि संगठनात्मक मजबूती से न केवल समाज के हक़-हकूक की रक्षा संभव है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और एकता को भी बढ़ावा मिलेगा। खैरथल में विप्र सेना के विस्तार को इसी दृष्टि से एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।