More
    Homeराज्यगुजरात-राजस्थान में भारी बारिश, 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

    गुजरात-राजस्थान में भारी बारिश, 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

    नई दिल्ली। देशभर में तेज बारिश का दौर चलते एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। बीते कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश होने के कारण कई राज्यों में बाढ़ के हालात बन गए है। भारी बारिश के कारण कई शहर पानी में डूब गए है। सड़के जलमग्न हो गई है, पूल पानी के तेज बहाव में बह गए है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए भी भारी की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार,बुधवार को 22 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

    गुजरात और राजस्थान में मूसलाधार बारिश

    उत्तर भारत से लेकर पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर में जोरदार बारिश हो रही है। पूरे गुजरात और पश्चिम राजस्थान में मूसलाधार बारिश से दोनों राज्यों के कई इलाके पानी में डूब गए है। गुजरात में 14 इंच बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 33 जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी कर रखा है।

    14 इंच बारिश से 15 की मौत

    गुजरात में मंगलवार को भी भारी बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात हैं। राज्य की ज्यादातर नदियां व नाले उफान पर हैं। बारिश जन्य हादसों में 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य में दो दिन में करीब 4 इंच बारिश हुई। सबसे अधिक 14 इंच बरसात सौराष्ट्र इलाके में मोरबी जिले की टंकारा तहसील में हुई। मूसलाधार बारिश के चलते हिम्मतनगर-धनसुरा स्टेट हाईवे बंद करना पड़ा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here