हमीरपुर के पास भाइयों के बीच झगड़ा, एक दर्जन से अधिक घायल
मिशनसच न्यूज थानागाजी। प्रतापगढ़ थाना अंतर्गत हमीरपुर के पास गेड़ाला की ढाणी में पशु बांधने के मामले को लेकर दो सगे भाइयों में आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले। घटना में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर से जयपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
प्रतापगढ़ थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है तथा जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


