अलवर के लक्ष्मणगढ़ तहसील में अंत्योदय संबल शिविर के दौरान प्रशासन ने श्री सीताराम मंदिर की 20 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया। ग्रामीणों में उत्साह।
अलवर 8 जुलाई। पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडे के अन्तर्गत जिले में आयोजित हो रहे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में संजीवनी साबित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की सकारात्मक पहल के तहत इन शिविरों में आमजन के मौके पर ही काम होने से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है।
लक्ष्मणगढ तहसील की ग्राम पंचायत टोडा के अटल जनसुनवाई केंद्र में आयोजित अन्त्योदय शिविर में सरपंच व ग्रामीणों द्वारा मूर्ति मंदिर श्री सीताराम जी महाराज की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की परिवेदना पर उपखण्ड प्रशासन ने तुरन्त संज्ञान लेकर मंदिर की करीब 20 बीघा (5 हैक्टेयर) भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।
ग्रामीणों ने मंदिर भूमि पर से अतिक्रमण हटने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन की राजस्व टीम ने शिविर में दी गई परिवेदना पर तत्परता से कार्रवाई कर भूमि पर से भौतिक रूप से बेदखली कर अतिक्रमण मुक्त कराया है, जिससे धार्मिक क्रियाकलापों में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों में लगाए जा शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान होने से उनके लिए शिविर कारगर साबित हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने मंदिर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने व गांव की अन्य समस्याओं का तत्काल समाधान होने पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं प्रशासन को धन्यवाद देते हुए अन्त्योदय शिविर की सराहना की।