अलवर कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने VC के ज़रिए अंत्योदय संबल पखवाड़े की समीक्षा कर लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
अलवर 8 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपखंड अधिकारियों की बैठक लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविरों में प्रगति, संपर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई प्रकरणों के निस्तारण की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविरों में प्रगति की उपखंडवार विस्तृत समीक्षा कर उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व संबंधी लंबित लम्बित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरणों का निस्तारण, कुर्रेजात प्रकरण, नामांतरण, जमाबंदी अपडेशन, आपसी सहमति से विभाजन सहित रास्तों के लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण करावे। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के तहत आयोजित शिविरों में राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को महत्वपूर्ण विभागों की योजनाओं एवं जरूरी सुविधाओं के माध्यम से लाभान्वित करवाया गया है, पखवाड़े के शेष दिनों में निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रगति अर्जित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफएसए) 2022 के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों का निस्तारण एवं एनएफएसए 2025 के तहत आवेदनों को अप्रूवल स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गिव अप अभियान की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर ब्लॉकवार निर्धारित लक्ष्यानुसार अधिकाधिक सक्षम लोगों को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना में से नाम हटवाने को प्रेरित करें, ताकि जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल सके।
जिला कलेक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा कर निर्देश दिये कि अधिकारी सम्पर्क पोर्टल का नियमित अवलोकन करें तथा प्राप्त परिवेदनाओं का गुणवत्ता के साथ निर्धारित टाइमलाइन में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई मॉनिटरिंग सिस्टम व अन्य जनसुनवाई से प्राप्त परिवेदनाओं का भी गुणवत्ता के साथ त्वरित निराकरण किया जावे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री योगेश डागुर, उपखण्ड अधिकारी श्री यशार्थ शेखर, जिला रसद अधिकारी श्री विनोद जुनेजा, तहसीलदार अलवर श्रीमती रश्मि शर्मा सहित वीसी से समस्त उपखण्ड अधिकारी, बीडीओ एवं तहसीलदार जुडे।