More
    Homeराजस्थानअलवरघर लौटते वक्त एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा: स्कॉर्पियो ट्रक में घुसी, LLB...

    घर लौटते वक्त एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा: स्कॉर्पियो ट्रक में घुसी, LLB स्टूडेंट की मौत


    📍 हरियाणा के नूंह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

    अलवर।
    जयपुर में रहकर एलएलबी अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे 24 वर्षीय छात्र राहुल की दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अलवर में अपने दोस्त से मिलकर शुक्रवार तड़के स्कॉर्पियो से अपने गांव मित्रोल (पलवल, हरियाणा) लौट रहा था। रास्ते में नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से उसकी गाड़ी टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी की बॉडी काटकर राहुल का शव बाहर निकाला गया।

    नींद की झपकी बनी मौत की वजह

    प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राहुल को गाड़ी चलाते समय नींद की झपकी आ गई थी। सुबह करीब 5 बजे खेड़ी कलां गांव के पास तेज रफ्तार में चल रही स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।

    गर्दन और सिर में घुसा कार का लोहा, दोनों पैर टूटे

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद स्कॉर्पियो में आग की स्थिति बन गई थी और धुआं फैल गया था। राहगीरों और ट्रक ड्राइवरों ने तुरंत पुलिस और हाईवे टीम को सूचना दी। जांच अधिकारी हरेंद्र सिंह के मुताबिक, राहुल स्कॉर्पियो में बुरी तरह फंसा हुआ था। रेस्क्यू में डेढ़ घंटे लगे और कार की बॉडी काटकर उसका शव बाहर निकाला गया। कार के लोहे के टुकड़े उसकी गर्दन और सिर में घुस चुके थे, दोनों पैर भी टूट गए थे।

    इकलौता बेटा था, मां हैं बीमार

    राहुल अपने परिवार में अकेला बेटा था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है और मां गंभीर रूप से बीमार हैं। इस दुर्घटना ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। मृतक के चाचा की शिकायत पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here