More
    Homeराजस्थानअलवरचिलचिलाती धूप में बच्चों की रैली : जिम्मेदारी या दिखावा ?

    चिलचिलाती धूप में बच्चों की रैली : जिम्मेदारी या दिखावा ?

    हीटवेव अलर्ट के बीच खुले वाहन में बच्चों की सम्मान यात्रा , प्रशासन की अपीलों की अनदेखी

    किशनगढ़ बास। इन दिनों प्रदेश में तेज गर्मी और हीटवेव का प्रकोप जारी है। प्रशासन लगातार लोगों को दोपहर में घर से न निकलने और बचाव के लिए गाइडलाइन जारी कर रहा है। ऐसे में 48 डिग्री तापमान में खुले वाहन और धूप में स्कूली बच्चों से रैली निकलवाना कहीं न कहीं सवाल खड़े करता है। शनिवार दोपहर 1 बजे जब बच्चों को खुले वाहन में बैठाकर माला पहनाकर सम्मान रैली निकाली गई , तो बच्चों के पसीने से लथपथ चेहरे और लाल हो चुके गाल देख हर संवेदनशील नागरिक का दिल पसीज उठा ।

    बच्चों के हाथों में स्कूल के पर्चे बंटवाकर प्रचार करवाया गया और जगह-जगह रुककर स्कूल प्रबंधन ने माला पहनाकर फोटो सेशन करवाया। सवाल उठता है कि क्या यह बच्चों का सम्मान है या स्कूलों का प्रचार माध्यम ?

    संभावित निष्कर्ष:
    परीक्षा परिणामों के बाद बच्चों का सम्मान होना चाहिए , परंतु मौसम की परिस्थितियों और बच्चों की सुरक्षा को नज़रअंदाज़ कर इस तरह का आयोजन करना निंदनीय है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे आयोजनों पर सख्ती करे और बच्चों की सेहत के साथ कोई समझौता न होने दे ।

    latest articles

    explore more

    1 COMMENT

    1. भाई school का नाम तो लिखता तभी तो होती publicity क्या यार मजा नहीं आया अधूरी news है l

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here