More
    Homeबिजनेसरिकॉर्ड हाई के करीब भारत का विदेशी मुद्रा भंडार: एक सप्ताह में...

    रिकॉर्ड हाई के करीब भारत का विदेशी मुद्रा भंडार: एक सप्ताह में 5 अरब डॉलर से ज्यादा का उछाल, अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती

    RBI FOREX RESERVE: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार फिर से ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रहा है. शुक्रवार 13 जून को रिजर्व बैंक ने फॉरेक्स रिजर्व का साप्ताहिक आंकड़ा जारी किया. रिजर्व बैंक के मुताबिक 6 जून को खत्म हुए सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 5 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है. पिछले वर्ष 27 सितंबर को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 705 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. हालांकि, इसके बाद गिरावट का लंबा दौर चला और इस साल 17 जनवरी को 624 अरब डॉलर के करीब 1 साल के निचले स्तर पर चला गया. हालांकि, इसके बाद लगातार रिकवरी जारी है.

    कितना बड़ा हुआ फॉरेक्स रिजर्व?

    रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक 6 जून को खत्म हुए सप्ताह में 5.17 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ भारत का फॉरेक्स रिजर्व करीब 696.656 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, इससे पहले 30 मई को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व 691 अरब डॉलर के स्तर पर था.

    कितन बढ़ा FCA?

    फॉरेक्स रिजर्व में FCA यानी फॉरेन करेंसी एसेट्स सबसे अहम हिस्सा होता है. इसमें यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राएं रखी जाती हैं. इनकी वैल्यू डॉलर में आंकी जाती है. 6 जून को खत्म हुए सप्ताह में FCA में 3.472 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. अब यह बढ़कर 587.687 अरब डॉलर हो गया है.

    कितना बढ़ा गोल्ड रिजर्व?

    फॉरेक्स रिजर्व के हिस्से के तौर पर रखे जाने वाले गोल्ड रिजर्व में भी बढ़ोतरी हुई है. 6 जून तक गोल्ड रिजर्व में 1.583 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. यह अब बढ़कर कुल 85.888 अरब डॉलर का हो गया है.

    IMF रिजर्व और SDR कितने बढ़े?

    फॉरेक्स रिजर्व के साथ ही इस दौरान भारत के IMF रिजर्व और SDR में भी बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान आईएमएफ रिजर्व 1.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.409 अरब डॉलर हो गया है. वहीं, SDR में इस दौरान 10.2 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. यह अब बढ़कर 18.672 अरब डॉलर पहुंच गया है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here