More

    छात्र देवराज के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़, शहर में नेटबंदी जारी, पिता व चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि

    जयपुर। प्रदेश के उदयपुर में मंगलवार सुबह मृतक देवराज का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के पिता और चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी तो मौके पर मौजूद सभी लोग भावुक हो गए।
    प्रशासन की ओर से मंगलवार तडके शव परिजनों को सौंप दिया था। तनाव को देखते हुए प्रशासन की ओर से शहर में नेटबंदी की अवधि बढ़ा दी थी। पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे।
    ड्रोन से निगरानी
    तनाव को देखते हुए प्रशासन ने जाब्ता तैनात कर दिया था। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अंतिम संस्कार के दौरान ड्रोन से निगरानी की गई। मोक्षधाम में भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। उदयपुर में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार को स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी कर दी है।
    क्या था मामला
    दरअसल, उदयपुर में सरकारी स्कूल के बाहर 16 अगस्त को छात्रों के विवाद में चाकू के हमले से दसवीं कक्षा का छात्र 15 वर्षीय देवराज गंभीर घायल हो गया था। ​जिसकी सोमवार शाम ईलाज के दौरान मौत हो गई। देवराज की मौत के बाद प्रशासन ने मृतक के परिवार को 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, संविदा पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी व सुरक्षा देने की घोषणा की।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here