More

    छात्र संघ चुनाव पर रोक के लिए दोषी कौन भाजपा या कांग्रेस, जानिए किसने रोक ये चुनाव 

    प्रदेश की भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव नहीं करा रही

    अलवर. प्रदेश में इन दिनों छात्र राजनीति उबाल पर है, चहुंओर युवाओं की ओर से छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की मांग उठ रही है। कांग्रेस व भाजपा के बीच छात्र संघ चुनाव को लेकर जुबानी जंग छिड़ी है। जानते हैं कि आखिर प्रदेश में छात्र संघ चुनाव पर रोक के लिए दोषी कौन है, किसके राज में लगी छात्र संघ चुनाव पर रोक।

    छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर  विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार को युवाओं की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। यही कारण है कि कांग्रेस, एनएसयूआई के साथ ही भाजपा से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं खुद सरकार के करीब 20 मंत्री और विधायकों की ओर से मांग करने के बाद भी यह सरकार छात्र संघ चुनाव नहीं करा रही है। उन्होंने सरकार से छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की मांग की।
    प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा युवाओं को गुमराह कर रही है। चुनाव से पूर्व भाजपा ने सरकार में आने पर युवाओं को रोजगार देने सहित अनेक वादे किए थे, लेकिन अब वह न तो नौकरी दे रही और न ही उनकी मांगों पर ध्यान दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्र इन दिनों छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की मांग कर रहे हैं, सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। जूली ने आरोप लगाया कि पूर्व में भाजपा ने छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाई थी, ​जिस पर कांग्रेस के सरकार में आन के बाद रोक हटाई गई। उन्होंने माना कि वर्ष 2023 में गत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के अंतिम समय में छात्र संघ पर रोक लगाई गई थी, लेकिन उस समय विधानसभा व लोकसभा चुनाव जल्द होने और सरकार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर नैगेटिव रिपोर्ट मिली थी, इस कारण सरकार को रोक का निर्णय करना पड़ा था, लेकिन अब प्रदेश में ऐसी  कोई समस्या नहीं है, इस कारण अब सरकार को छात्र संघ चुनाव जल्द कराने चाहिए। जूली ने कहा कि यदि छात्र संघ चुनाव होंगे तो युवा अपनी बात कह पाएंगे, लेकिन सरकार यह बात नहीं चाहती।
    अलवर में पुलिस महकमें की हालत खराब 
    प्रतिपक्ष नेता जूली ने आरोप लगाया कि अलवर में पुलिस महकमें की हालत खराब है, पुलिस ने खुद ही अपना रुतबा खराब किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अलवर में जिस तरह पुलिस द्वारा आमजन से मारपीट की घटनाएं की जा रही है, इसको लेकर आमजन व पुलिस के बीच आरोप— प्रत्यारोप का दौर जारी है। अलवर में चोरी, डकैती, लूटपाट सहित अपराध की अनेक घटनाएं हो रही हैं और पुलिस इन पर रोक नहीं लगा पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि पुलिस ही मिलीभगत कर अपराध की घटनाओं को बढ़ा रही है। जूली ने कहा कि पुलिस खुद ही अपना इकबाल खत्म करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि पुलिस की अपराधों पर रोकथाम के लिए कोई मॉनिटरिंग नहीं है।
    सरकार भर्ती को निरस्त नहीं करना चाहती
    नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि एसआई भर्ती परीक्षा लीक की बात प्रदेश की सरकार नहीं मान रही है। सरकार का कहना है कि कुछ ही लोगों के पास पेपर आया था और उस भर्ती को निरस्त नहीं करना चाहती। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआई पेपर लीक प्रकरण में सरकार अलग— अलग बात कह रही है। इसमें एसओजी की रिपोर्ट अलग, विधानसभा सब कमेटी की रिपोर्ट कुछ और कह रही, पुलिस की रिपोर्ट अलग ही बात कह रही है, यही कारण है ​सरकार इस पर कोई निर्णय नहीं कर पा रही है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here