More

    जनसहभागिता से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बनाएं सफल : कलेक्टर किशोर कुमार

    कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश 

    खैरथल। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जनसहभागिता से सफल बनाया जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 अगस्त तक जिलेभर में तिरंगा रैली, प्रदर्शनी, मेला और अन्य देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए।
    कलेक्टर ने कार्मिकों से अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने और गतिविधियों की फोटो-वीडियो अपलोड करने के निर्देश देते हुए यह भी कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ के साथ ‘हर घर स्वच्छता’ अभियान पर भी प्रभावी कार्यवाही हो। उन्होंने ‘हरियालो राजस्थान’ योजना के तहत व्यापक पौधारोपण कर विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, सड़कों के किनारे और डिवाइडर को हरा-भरा बनाने के निर्देश दिए।
    जिला स्तरीय जनसुनवाई और संपर्क पोर्टल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने आमजन की शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। फ्लैगशिप योजनाओं, गिवअप अभियान और बजट घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
    बैठक में बताया गया कि बुधवार सुबह 11 बजे खैरथल में भव्य तिरंगा रैली निकाली जाएगी, जिसे राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक रामहेत यादव तथा जिला कलेक्टर किशोर कुमार जिला सचिवालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली लक्ष्मी नारायण मंदिर होते हुए भगत सिंह चौक तक पहुंचेगी, जहां आमजन और छात्र-छात्राओं को तिरंगा शपथ दिलाई जाएगी।
    बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, सहकारिता विभाग के वेद प्रकाश सैनी सहित पीडब्ल्यूडी, बिजली, पीएचईडी, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, राजीविका, कृषि, वन, शिक्षा और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here