More
    Homeमिशन सच स्पेशलजयपुर आवास पर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आर्यन मान की वन पर्यावरण...

    जयपुर आवास पर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आर्यन मान की वन पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा से शिष्टाचार भेंट

    शिष्टाचार भेंट में भविष्य के पर्यावरण पर हुई चर्चा 

    मिशनसच न्यूज, जयपुर। राजधानी जयपुर स्थित आवास पर शनिवार को  दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष  आर्यन मान ने राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री  संजय शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें शिक्षा, युवाओं की भूमिका, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विविध विषयों पर सार्थक चर्चा की गई।

    भेंट के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष आर्यन मान ने मंत्री संजय शर्मा को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की शैक्षणिक, सामाजिक और पर्यावरणीय गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर युवा वर्ग पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, जल संरक्षण और हरित परिसर जैसे विषयों को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। साथ ही, छात्रों के बीच वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्त परिसर और सतत विकास के प्रति रुचि बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने इस अवसर पर युवाओं की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी योजनाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें युवाओं और शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज का युवा यदि प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनेगा, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।

    मंत्री शर्मा ने राजस्थान सरकार द्वारा वन संरक्षण, जैव विविधता संवर्धन और पर्यावरण संतुलन के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार वन क्षेत्र बढ़ाने, वन्यजीव संरक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसके साथ ही, युवाओं को इन अभियानों से जोड़ने के लिए विश्वविद्यालयों और छात्र संगठनों के साथ समन्वय पर भी जोर दिया जा रहा है।

    श्री आर्यन मान ने मंत्री संजय शर्मा के अनुभवों से प्रेरणा लेते हुए कहा कि युवाओं को नीति निर्माण और सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया में अधिक अवसर मिलने चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय स्तर पर पर्यावरण से जुड़े शोध और नवाचार को प्रोत्साहन दिया जाए, ताकि व्यावहारिक समाधान सामने आ सकें।

    मुलाकात के अंत में दोनों ने भविष्य में युवाओं और सरकार के बीच सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की। मंत्री संजय शर्मा ने छात्रसंघ अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि पर्यावरण संरक्षण से जुड़े सकारात्मक सुझावों और युवाओं की भागीदारी को सरकार पूरा समर्थन देगी।

    यह शिष्टाचार भेंट न केवल एक औपचारिक मुलाकात रही, बल्कि इसमें युवाओं की सोच, पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और समाज के समग्र विकास पर गंभीर मंथन देखने को मिला। इस प्रकार की संवादात्मक पहल से नीति और युवा ऊर्जा के बीच सेतु मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here