More
    Homeमिशन सच स्पेशलजैन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल रोमांचक मुकाबले मेंअलवर सेंट्रल होटल क्लाउड...

    जैन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल रोमांचक मुकाबले मेंअलवर सेंट्रल होटल क्लाउड नाइन बनी विजेता

    जैन प्रीमियर लीग 2025 

    (अगर आपकी पत्रकारिता में रूचि है तो वाट्सएप करे : 9649856000 और बन सकते है मिशन सच न्यूज वेबसाइट के संवाददाता  )

    मिशनसच न्यूज,  अलवर। जैन समाज की प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता जैन प्रीमियर लीग (JPL) 2025 का भव्य फाइनल मुकाबला रविवार को प्रियांशु स्पोर्ट्स एरीना में उत्साह, रोमांच और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले में अलवर सेंट्रल होटल क्लाउड नाइन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोडला चैम्प्स को 72 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

    पुनीत जैन
    पुनीत जैन

    इस जीत के साथ ही अलवर सेंट्रल के कप्तान पुनीत जैन ने दूसरी बार जैन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। कप्तान पुनीत जैन की रणनीतिक सोच, अनुशासित नेतृत्व और खिलाड़ियों में विश्वास ने टीम को पूरे टूर्नामेंट में मजबूती प्रदान की, जिसका परिणाम फाइनल में शानदार जीत के रूप में सामने आया।

    फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अलवर सेंट्रल होटल क्लाउड नाइन की टीम ने निर्धारित ओवरों में सशक्त और संतुलित प्रदर्शन किया। टीम की ओर से विपिन जैन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया और महत्वपूर्ण रन जोड़े। उनके इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। विपिन जैन की पारी ने मैच की दिशा पूरी तरह से अलवर सेंट्रल के पक्ष में मोड़ दी।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोडला चैम्प्स की टीम अलवर सेंट्रल के सधे हुए गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी। अलवर सेंट्रल के गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन और लेंथ के साथ नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे सोडला चैम्प्स की रनगति धीमी पड़ती चली गई। अंततः पूरी टीम निर्धारित ओवरों में लक्ष्य से 72 रन पीछे रह गई।

    पूरे टूर्नामेंट में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले यश जैन को उनके शानदार खेल के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार प्रदान किया गया। यश जैन ने लीग चरण से लेकर फाइनल तक अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग से टीम को कई महत्वपूर्ण मौकों पर मजबूती दी और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

    जैन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, जैन समाज के गणमान्य नागरिक एवं युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। मैच के दौरान दर्शकों में उत्साह चरम पर रहा और हर चौके-छक्के पर तालियों की गूंज सुनाई देती रही। आयोजन समिति द्वारा शानदार व्यवस्थाएं की गईं, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को बेहतर अनुभव मिला।

    समापन समारोह में विजेता टीम अलवर सेंट्रल होटल क्लाउड नाइन को ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं उपविजेता टीम सोडला चैम्प्स को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि जैन प्रीमियर लीग का उद्देश्य समाज के युवाओं को खेलों के माध्यम से जोड़ना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना और आपसी भाईचारे को मजबूत करना है।

    जैन प्रीमियर लीग 2025 का यह सफल आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं के लिए मंच बना, बल्कि समाज में खेल भावना और एकता का भी सशक्त संदेश देकर समाप्त हुआ।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here