RCH गतिविधियों की मॉनिटरिंग पर दिया जोर
📍 खैरथल-तिजारा | डॉ. सुआलाल ने जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी (RCHO), खैरथल-तिजारा का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने जिले में संचालित RCH (Reproductive and Child Health) गतिविधियों की समीक्षा की और विभिन्न पिछड़ रही स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष चर्चा की।

डॉ. सुआलाल ने सभी खंड स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें और इनकी नियमित मॉनिटरिंग व रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें ।


