More

    तिजारा विधायक महंत बालक नाथ ने भिवाड़ी में जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा की

    मिशनसच न्यूज, भिवाड़ी। तिजारा विधानसभा के विधायक महंत श्री बालक नाथ  ने आज भिवाड़ी में जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य विधानसभा क्षेत्र में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करना था।

    बैठक में अधिकारियों ने पाइपलाइन नेटवर्क, जल टंकियों के निर्माण और पानी की नियमित आपूर्ति से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्टों की प्रगति से विधायक को अवगत कराया। महंत बालक नाथ  ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर गांव और मोहल्ले में शुद्ध और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने और ग्रामीणों तक जल सुविधा पहुँचाने के लिए सख्त निर्देश दिए।

    विधायक ने इस अवसर पर कहा कि जल जीवन मिशन केवल पानी की आपूर्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण, पाइपलाइन की मरम्मत और जल निकासी की सही व्यवस्था सुनिश्चित करना भी है। उन्होंने अधिकारियों को परियोजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

    बैठक में अधिकारियों ने बताया कि कई क्षेत्रों में पाइपलाइन और टंकी निर्माण का काम प्रगति पर है और जल जीवन मिशन के तहत हर गांव को जल्द ही स्थायी जल समाधान मिलेगा। विधायक ने इस कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि जनता तक पानी की सुविधा समय पर पहुँचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here