भाजपा नेता मोहित यादव ने बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी में सी.सी. सड़क, इंटरलॉकिंग व श्मशान में टीन शैड का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए ₹10 लाख का बजट स्वीकृत।
मिशनसच न्यूज, बहरोड़। बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़ी में भाजपा नेता मोहित यादव ने विकास कार्यों का उद्घाटन किया और इन्हें ग्रामवासियों को समर्पित किया। यह कार्यक्रम बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव की अनुशंसा पर आयोजित हुआ।
इस अवसर पर मोहित यादव ने सी.सी. सड़क, इंटरलॉकिंग और श्मशान में टीन शैड का उद्घाटन किया। यह कार्य ग्रामवासियों की सुविधा और क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए किया गया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने के लिए अस्पताल परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ₹10 लाख का बजट स्वीकृत करने की घोषणा की।
भीटेड़ा मेले व जागरण में शामिल
इस अवसर के बाद मोहित यादव भीटेड़ा पहुंचे, जहाँ बाबा शीशवाला जी के विशाल मेले और भव्य जागरण में शामिल हुए। यहाँ भी उन्होंने डॉ. जसवंत यादव की अनुशंसा पर गांव के विकास हेतु ₹10 लाख का बजट स्वीकृत किया।
मोहित यादव का संदेश
मोहित यादव ने कहा –
“बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से हम सभी का संकल्प है कि बहरोड़ विधानसभा का हर गांव विकास और सुविधाओं से सशक्त बने। साथ ही हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरें और मजबूत हों।”
उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय विकास कार्यों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना और गांववासियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित व्यक्ति
इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें बस्तीराम प्रधान, सुरेश बेडी सरपंच, शिवराज सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, मन्नू सैनी महामंत्री, मनीष गुर्जर मंडल उपाध्यक्ष, ईश्वर गुर्जर, राहुल यादव, रोहिताश पार्षद, डॉ. जयपाल, पप्पू हमीदपुर, संजू यादव व अन्य पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने विकास कार्यों की सराहना की और भाजपा नेतृत्व द्वारा गांवों के विकास की दिशा में उठाए जा रहे कदमों को महत्वपूर्ण बताया।
बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की पहल
भाजपा नेताओं द्वारा ग्राम स्तर पर किए गए ये विकास कार्य स्वास्थ्य, सड़क और धार्मिक स्थलों के आधुनिकीकरण को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। इससे स्थानीय लोगों को जीवन यापन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का समग्र विकास होगा।
मोहित यादव और डॉ. जसवंत यादव का यह प्रयास विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण विकास को नई दिशा दे रहा है। उनका यह कहना है कि गाँवों में हर विकास कार्य का उद्देश्य केवल भौतिक सुविधा नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान भी है।